रामगढ़ः जिले के पतरातू थाना की पुलिस ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने के आरोप में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कुल दो बाइक बरामद कर ली है. साथ ही आरोपियों का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ में फायरिंगः पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने चलाई गोली, कर्मचारियों में दहशत
कब हुई थी घटनाः पतरातू थाना क्षेत्र में 05 अक्टूबर 2023 की रात्रि करीब 08:30 बजे खैरमांझी स्थित सावित्री फ्यूल पेट्रोल पंप पर सफेद अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर एक राउंड हवाई फायरिंग की गई थी. फायरिंग की घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए थे. उक्त घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक पिंटू अग्रवाल ने पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया था.
भरत जी के इशारे पर पेट्रोल पंप पर की गई थी फायरिंगः अनुसंधान के क्रम में एसआइटी को पता चला कि फायरिंग की घटना प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के भरत जी के इशारे पर हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने टीपीसी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बाइक और रेकी के लिए इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया गया है. साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के इचापिरी निवासी महेंद्र गंझू और पतरातू थाना क्षेत्र के टेरपा निवासी आदित्य सिंह उर्फ रिंकू शामिल है.