रामगढ़ः जिले में एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम रिव्यू मीटिंग सहित समीक्षा बैठक की. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी, अपराधियों को गिरफ्तारी और नियमित बैंकों की गश्ती करने का दिशा-निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-
एक साल से पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड युसूफ पूर्ति है गायब, ये है उसका दास्तान-ए-जुर्म
एसपी ने बताया कि जनवरी महीने में इस बार 202 मामलों का निष्पादन किया गया है. वहीं, फरवरी माह में 200 फरार लोगों की गिरफ्तारी का भी लक्ष्य है. इसके साथ ही साथ लंबित मामलों में भी निष्पादित करने का लक्ष्य दिया गया है. शहर में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा.
इस बैठक के दौरान एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने, कुर्की के आदेश का अनुपालन, फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने, जेल से बाहर निकलने वाले अपराधियों पर विशेष नजर रखने और कांडों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया.
वहीं, जिले के एसडीपीओ रात को अब औचक निरीक्षण करेंगे इस ओर औचक निरीक्षण में पीसीआर, पैंथर मोबाइल और थाने का निरीक्षण कर स्थिति को एसपी को अवगत कराएंगे. यही नहीं एसपी ने बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित करने की भी बात कही.