रामगढ़: जिले में कोयला की अवैध तस्करी जारी है. कोयला माफिया पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कोयला की तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में रामगढ़ पुलिस ने अवैध कोयला लोड पिकअप वैन और पांच बाइक को जब्त किया है. मोटरसाइकिल और साइकिल से कोयला की तस्करी की जा रही थी. रामगढ़ और बोकारो के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारी ट्रैक्टर के माध्यम से कोयला की तस्करी करते हैं. रामगढ़ और रजरप्पा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला का डंप किया जाता है. इसके बाद वाहनों के माध्यम से कोयला की तस्करी की जाती है.
अवैध कोयला लदा पिकअप वैन और बाइक जब्तः रामगढ़ पुलिस ने चुट्टूपालु घाटी में चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने गाड़ी को रोका तो देखा कि वैन में कमर्शियल नंबर लगा हुआ है. वहीं पुलिस को देखकर गाड़ी में बैठा दो कोयला कारोबारी और चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने अवैध कोयला लोड पिकअप वैन को जब्त कर लिया. वहीं चुट्टूपालु घाटी में कोयला की ढुलाई कर रहे बाइक सवार भी पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस सभी बाइक को जब्त कर रामगढ़ थाना परिसर में रखवा दिया है.
रामगढ़ एसपी के निर्देश पर की गई छापेमारीः इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे के निर्देश पर छापेमारी की गई है. सूचना मिली थी अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन और छह बाइक को जब्त किया है. पुलिस अवैध कोयला कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-
रामगढ़ में ट्रैक्टर चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी का दो ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बरामद
रुंगटा ग्रुप की फैक्ट्री और ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे, पिछले 6 घंटे से अलग-अलग टीमें कर रहीं जांच