ETV Bharat / state

एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए उड़ाने वाला शख्स गिरफ्तार, विभिन्न बैंकों के 22 एटीएम कार्ड बरामद

रामगढ़ पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए उड़ाने वाले जालसाज को दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 20 से अधिक एटीएम कार्ड बरामद किया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी दी है. Tampering with ATM machine in Ramgarh

http://10.10.50.75//jharkhand/10-October-2023/jh-ram-04-frod-aresst-jh10008_10102023180323_1010f_1696941203_428.jpg
Tampering With ATM Machine In Ramgarh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 9:04 PM IST

रामगढ़ः विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर कैश की निकासी करने के मामले में रामगढ़ पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. इसको लेकर रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने छापेमारी दल का गठन किया था. जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें-Ramgarh Crime News: कपड़ा दुकान में छिपाकर बेचता था नशीला पदार्थ, पुलिस ने दो को दबोचा

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरारः दरअसल, कुज्जू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं और एटीएम रूम में तांक-झांक कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और युवकों की निगरानी करने लगी. वहीं पुलिस को देखकर दोनों बाइक सवार युवक भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान कुज्जू पुलिस ने एक व्यक्ति को बाइक सहित पकड़ लिया. जबकि बाइक पर बैठा दूसरा शख्स मौके से फरार हो गया.

एटीएम मशीन से करते थे छेड़छाड़ः मामले में रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि कुछ माह से रामगढ़ जिले के विभिन्न बैंकों की एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर एटीएम कार्ड की बदली कर अवैध रूप से कैश की निकासी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित गई थी. टीम में एसबीआई कुज्जू के एटीएम रूम के पास से एक युवक को धर दबोचा.

आरोपी के पास से 22 एटीएम कार्ड बरामदः एसपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी के दौरान 22 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड के अलावे कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम उत्तम कुमार सिंह है. आरोपी हजारीबाग जिला के ईचाक का निवासी है. पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाली जानकारी दी है.

ऐसे करते थे जालसाजीः आरोपी ने बताया कि एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर उसमें गोंद लगा देते थे और एटीएम के बाहर में खड़े रहते थे. जब कोई व्यक्ति पैसा निकालने आता तो उसका पैसा या एटीएम फंस जाता था. जिसके बाद तुरंत एटीएम के कमरे में जाकर उसे दोबारा ट्राई करने के लिए बोलते थे और चुपके से उसका ATM PIN देख लेते थे. फिर बातों ही बातों में उसका एटीएम कार्ड बदल देते थे. इसके बाद बोलते थे कि यहां से पैसा नहीं निकलेगा. जिसके बाद उस एटीएम का प्रयोग कर पैसा निकाल लेते थे. पैसे से जेवर आदि की खरीदारी करते थे.

वर्षों से दे रहे थे वारदात को अंजामः आरोपी कई वर्षों से इस तरह की घटना को अंजाम देते आ रहे थे. मामले में कई बार दोनों जेल भी जा चुके हैं. कुछ दिन पूर्व रजरप्पा चितरपुर के मरार स्थित बैंक के एटीएम में जालसाजी करते हुए एटीएम कार्ड बदली कर पैसों की अवैध निकासी की थी.


आरोपी के पास से ये सामान बरामदः 22 पीस विभिन्न बैंक का एटीएम कार्ड, एक नामचीन कंपनी का आईफोन, फास्टट्रैक हाथ घड़ी एक पीस, बिजली टेस्टर 01 पीस, फेविकोल 01 पीस, एक काली रंग की बाइक (नंबर-JH02A-5773).

ये भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर फायरिंग मामले का खुलासा, रामगढ़ में टीपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

आरोपी उत्तम का अपराधिक इतिहास :हजारीबाग सदर थाना कांड संख्या 843/ 13 दिनांक 29.10.23 धारा 420/379/411/120 (बी)भादवी, चिरकुंडा थाना कांड संख्या 81/16 दिनांक 12.03.16 धारा-467/468/471 /420/120 (बी)भादवी एवं 66ए /66बी/ 66सी आईटी एक्ट, रजरप्पा थाना कांड संख्या 142/23 दिनांक 04.09.2023 धारा 420/406 भादवी एवं 66सी/ 66डी आईटी एक्ट, मांडू(कुज्जू) थाना कांड संख्या 98/23 दिनांक 05.05.2023 धारा-420/406 भादवी और 66डी आईटी एक्ट. इसके अलावे गिरीडीह में भी एटीएम कार्ड बदल कर पैसों की निकासी करने के मामले में जेल जा चुका है.

रामगढ़ः विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर कैश की निकासी करने के मामले में रामगढ़ पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. इसको लेकर रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने छापेमारी दल का गठन किया था. जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें-Ramgarh Crime News: कपड़ा दुकान में छिपाकर बेचता था नशीला पदार्थ, पुलिस ने दो को दबोचा

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरारः दरअसल, कुज्जू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं और एटीएम रूम में तांक-झांक कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और युवकों की निगरानी करने लगी. वहीं पुलिस को देखकर दोनों बाइक सवार युवक भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान कुज्जू पुलिस ने एक व्यक्ति को बाइक सहित पकड़ लिया. जबकि बाइक पर बैठा दूसरा शख्स मौके से फरार हो गया.

एटीएम मशीन से करते थे छेड़छाड़ः मामले में रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि कुछ माह से रामगढ़ जिले के विभिन्न बैंकों की एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर एटीएम कार्ड की बदली कर अवैध रूप से कैश की निकासी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित गई थी. टीम में एसबीआई कुज्जू के एटीएम रूम के पास से एक युवक को धर दबोचा.

आरोपी के पास से 22 एटीएम कार्ड बरामदः एसपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी के दौरान 22 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड के अलावे कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम उत्तम कुमार सिंह है. आरोपी हजारीबाग जिला के ईचाक का निवासी है. पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाली जानकारी दी है.

ऐसे करते थे जालसाजीः आरोपी ने बताया कि एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर उसमें गोंद लगा देते थे और एटीएम के बाहर में खड़े रहते थे. जब कोई व्यक्ति पैसा निकालने आता तो उसका पैसा या एटीएम फंस जाता था. जिसके बाद तुरंत एटीएम के कमरे में जाकर उसे दोबारा ट्राई करने के लिए बोलते थे और चुपके से उसका ATM PIN देख लेते थे. फिर बातों ही बातों में उसका एटीएम कार्ड बदल देते थे. इसके बाद बोलते थे कि यहां से पैसा नहीं निकलेगा. जिसके बाद उस एटीएम का प्रयोग कर पैसा निकाल लेते थे. पैसे से जेवर आदि की खरीदारी करते थे.

वर्षों से दे रहे थे वारदात को अंजामः आरोपी कई वर्षों से इस तरह की घटना को अंजाम देते आ रहे थे. मामले में कई बार दोनों जेल भी जा चुके हैं. कुछ दिन पूर्व रजरप्पा चितरपुर के मरार स्थित बैंक के एटीएम में जालसाजी करते हुए एटीएम कार्ड बदली कर पैसों की अवैध निकासी की थी.


आरोपी के पास से ये सामान बरामदः 22 पीस विभिन्न बैंक का एटीएम कार्ड, एक नामचीन कंपनी का आईफोन, फास्टट्रैक हाथ घड़ी एक पीस, बिजली टेस्टर 01 पीस, फेविकोल 01 पीस, एक काली रंग की बाइक (नंबर-JH02A-5773).

ये भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर फायरिंग मामले का खुलासा, रामगढ़ में टीपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

आरोपी उत्तम का अपराधिक इतिहास :हजारीबाग सदर थाना कांड संख्या 843/ 13 दिनांक 29.10.23 धारा 420/379/411/120 (बी)भादवी, चिरकुंडा थाना कांड संख्या 81/16 दिनांक 12.03.16 धारा-467/468/471 /420/120 (बी)भादवी एवं 66ए /66बी/ 66सी आईटी एक्ट, रजरप्पा थाना कांड संख्या 142/23 दिनांक 04.09.2023 धारा 420/406 भादवी एवं 66सी/ 66डी आईटी एक्ट, मांडू(कुज्जू) थाना कांड संख्या 98/23 दिनांक 05.05.2023 धारा-420/406 भादवी और 66डी आईटी एक्ट. इसके अलावे गिरीडीह में भी एटीएम कार्ड बदल कर पैसों की निकासी करने के मामले में जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.