रामगढ़ः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार की नई गाइडलाइंस में धार्मिक स्थल देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल रजरप्पा में भी कड़ाई से अनुपालन करने के दिशा निर्देश राज्य और जिला से दे दिए गए हैं. जिसके तहत आज से नए गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए पूजा की जा रही है.
आपको बताते चलें कि आप रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिके के दरबार में दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करने की पूरी कोशिश कर रही है. श्रद्धालुओं को सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार पूजा-अर्चना कराई जा रही है. गर्भ गृह में क्षमता से 50% लोग ही एक बार में प्रवेश कर साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा कर रहे हैं.
उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थलों में एक बार में क्षमता से 50% लोग ही पूजा अर्चना कर सकेंगे. उपायुक्त ने कहा कि लगातार जिले में भी बढ़ रहे संक्रमण को लेकर अब इसका अनुपालन धार्मिक स्थलों में कराया जा रहा है. क्षमता से 50% लोग हैं एक बार में पूजा अर्चना कर सकेंगे. वह भी कोविड-19 इनके पूरे मानकों का अनुपालन करते हुए.