रामगढ़ : रामगढ़ जिले में कांग्रेसियों ने शनिवार (20 नवंबर) को किसान विजय दिवस मनाया और किसान आंदोलन के दौरान मृत किसानों को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च भी निकाला. इसमें रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के इस ऐलान से खुश ऑटो चालक सवारियों को कराएगा फ्री में सफर
आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रामगढ़ जिले में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को किसान विजय दिवस (Kisan Vijay Diwas) मनाया और किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के दौरान मृत किसानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रामगढ़ के सुभाष चौक से एक कैंडल मार्च निकाला गया जो मेन रोड होते हुए फिर सुभाष चौक पहुंचकर संपन्न हुआ.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 1 वर्षों तक किसानों की सुध नहीं ली, जिसके कारण लगभग 700 किसानों को जान गंवानी पड़ी. अब जाकर उनकी नींद खुली और उनकी प्रमुख मांगों में से एक तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. कांग्रेस पार्टी आज के दिन को किसान विजय दिवस के रूप में पूरे देश में मना रही ही. इसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता आंदोलन के दौरान मृत किसानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
क्या बोलीं रामगढ़ विधायक
रामगढ़ विधायक ने कहा कि आंदोलन के दौरान मृत किसानों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान का ही परिणाम है कि आज केंद्र की सरकार ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की है. कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्षी पार्टियां जो किसानों के मांगों के समर्थन में 1 साल से आंदोलनरत हैं, उनके तप का प्रतिफल है कि केंद्र सरकार ने अपना फैसला वापस लिया है. यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक संसद से कृषि कानून निरस्त (Farm Laws Repeal) नहीं कराया जाता.