रामगढ़: गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे गंगा उत्सव के तहत नमामि गंगे योजना अंतर्गत रामगढ़ में गंगा रन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही साथ पूर्व पीएम इंदिया गांधी की पुण्यतिथि और पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें- अमृत महोत्सवः मिनी मैराथन में डीसी ने लगाई दौड़, महापुरुषों के आदर्शों पर चलने की अपील
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शहर में आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा छतरमांडू स्थित जिला समाहरणालय में पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य लोगों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने, अपने देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के भरसक प्रयास करने, शपथ को अपने देश की एकता की भावना से लेने जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल के दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है और अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान सत्य निष्ठा के साथ देने के संकल्प लेने की शपथ दिलायी.
इस दौरान रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा उत्सव के तहत आज गंगा रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही 3 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन जाएगा. इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य देश लोगों को नदियों और अन्य जल स्रोतों के महत्व और उन्हें स्वच्छ रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूक करना है.
दिवंगत नेताओं को कांग्रेस की श्रद्धांजलि
इस साथ ही रामगढ़ जिला में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर रामगढ़ के पटेल चौक पर माल्यार्पण किया गया और अरगड्डा में स्थित इंदिरा चौक में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने अंतिम संबोधन में कहा था कि उनकी खून का एक-एक खतरा देश के काम आएगा, उनकी वो बात शत-प्रतिशत सही निकला. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जो लौह पुरुष थे, उन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए मिसाल कायम की.
इसे भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि: कांग्रेस के नेताओं ने किया रक्तदान
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी रामगढ़ पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही दिवंगत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल महान विभूति थे, उनके द्वारा देश को अखंड बनाने में काफी योगदान रहा है, साथ ही साथ पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भी देश को विकास को गति देने में काफी योगदान दिया.