रामगढ़: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग गई हैं. पार्टी के लोग जनता के बीच जाकर अपना पक्ष रख रहे हैं और अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस द्वारा रामगढ़ जिले के चितरपुर में पूर्व में स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खान को यादकर चुनावी बिगुल फूंका. इस दौरान झारखंड के वीर सपूतों को भी कांग्रेसियों ने याद किया.
गौरतलब है कि मंगलवार को शहीद-ए-वतन अशफाक उल्ला खान की जयंती थी, जिसको लेकर रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने चितरपुर में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद अशफाक उल्ला खान सहित झारखंड के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग के साथ-साथ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. देश की आजादी के समय अपनी जान की बाजी लगाने वाले ऐसे वीर सपूतों को कांग्रेस यादकर चुनाव का बिगुल फूंक रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता पूरे जोश के साथ चुनाव की तैयारी में लग जाएं.
ये भी पढ़ें- लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मंत्री सीपी सिंह का नाम हुआ शामिल, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी बधाई
इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर ने कहा कि सभी पार्टियां शहीदों पर राजनीति की रोटी सकती हैं, लेकिन हम राजनीतिक मंच से वीर शहीदों को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. झारखंड में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम इस बार कांग्रेस करेगी. यही नहीं रामगढ़ विधानसभा में जो 15 सालों की गुंडागर्दी और आतंक है उसे इस बार उखाड़ फेंकने का काम भी कांग्रेस पार्टी करेगी.