रामगढ़: विधायक ममता देवी पर आरोप पत्र गठित होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने आजसू नेता सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और आजसू नेताओं पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. राजीव गांधी पंचायती राज के जोनल कोऑर्डिनेटर शांतनु मिश्रा ने कहा कि गोला के इंग्लैंड पावर प्लांट (आईपीएल) में हुई गोलीकांड में तत्कालीन (2016) भाजपा आजसू सरकार ने रामगढ़ की विधायक ममता देवी एवं स्थानीय निर्दोष ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे दायर किये थे और वर्तमान में उस झूठे मुकदमे को सच साबित करने के लिए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की ओर से बाहुबल एवं धन बल की ताकत का गैर कानूनी एवं असंवैधानिक तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही वे गैर कानूनी तरीके से गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं
इसे भी पढ़ें: पंजाब के बाद झारखंड पर आम आदमी पार्टी की नजर, दिल्ली मॉडल से लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विधायक ममता देवी के खिलाफ झूठी गवाही देने के लिए गवाहों को रुपए व अन्य का लालच दिया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि 26 मार्च 2022 को हजारीबाग जिला एवं सत्र न्यायालय में गवाही देने पहुंचे धिरेंद्र प्रमाणिक नाम के गवाह को आजसू कार्यकर्ताओं ने बहला फुसलाकर गवाही देने से तीन-चार दिन पहले से उन्हें अपने साथ रखा और स्वयं चंद्र प्रकाश चौधरी धिरेंद्र प्रमाणिक को लेकर सैकड़ों आजसू कार्यकताओं के साथ हजारीबाग के होटल उपकार पहुंचे और आजसू कार्यकताओं की निगरानी में गवाह धिरेंद्र प्रमाणिक को माननीय न्यायालय के परिसर तक ले जाया गया. उन्होंने कहा इस पूरे मामले की शिकायत झारखंड पुलिस को भी की गई है, जिसपर हजारीबाग पुलिस प्रशासन जांच कर रही है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमें उमीद है कि हजारीबाग पुलिस प्रशासन इस मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल करेगी और सच सामने आएगा. उन्होंने कहा आईपीएल गोली कांड के ही एक गवाह गोपी सोनी की बहन गंगोत्री दे वी ने भी 30 मार्च 2022 को गोला थाना में शिकायत दर्ज करवाया है कि आजसू के चर्चित नेता डिमरा निवासी राजू महतो की ओर से उनके भाई को अगवा कर गवाही को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कोरोना काल में जिस रफ्तार से पूरे क्षेत्र में विकास होना था वह नहीं हो पाया. कोरोना संकट से उबरने के बाद क्षेत्र में जब विधायक ममता देवी रामगढ़ विधानसभा में विकास को गति देने में सफलता हासिल कर रही है तो यह बात विपक्षी दल आजसू को हजम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक के मनोबल एवं विकास के प्रति उनके जूनून को कमजोर करने के लिए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित उनके कार्यकर्ता झूठा मुकदमा एवं झूठा गवाही के दम पर उन्हें सजा दिलवाना चाहते हैं.