रामगढ़ः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का जिला स्तरीय कार्यक्रम रामगढ़ के गोला प्रखंड के चाडी पंचायत अंतर्गत तिरला मैदान में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे.
इस कार्यक्रम में करीब 550 करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही विभिन्न पदों पर लगभग 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा, जिनका चयन कृषि विभाग ब्लॉक स्तर और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हुआ है. इसके साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण सीएम के द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा सीएम मंच से आम लोगों को संबोधित भी करेंगे.
जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण पर है. जिला के उपायुक्त खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से दोपहर करीब 1:00 बजे गोला पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम करीब 2 घंटे तक मौजूद रहेंगे, इसके बाद 3:15 बजे वे हवाई मार्ग से वापस रांची लौट जाएंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मजिस्ट्रेट अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिया.
रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने बताया कि विगत 24 नवंबर 2023 से लगातार प्रत्येक पंचायत और वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं. इन शिविरों में मिले आवेदन पर भी तेजी से कार्रवाई भी की जा रही है. कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को ब्लॉक के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं. डीसी ने कहा कि आम लोगों को उनके घर के पास लगे शिविर में ही उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है. झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं, जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ इन शिविरों में दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- गुमला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की योजनाओं की बरसात, कहा- अब रांची से नहीं गांव से चल रही है सरकार
इसे भी पढ़ें- 20 सालों तक पूर्व की सरकारों ने झारखंड का खून चूसने का काम किया है: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन