रामगढ़ः झारखंड के CM Hemant Soren चचेरी बहन और Rajya Sabha MP Shibu Soren के छोटे भाई स्वर्गीय शंकर सोरेन की पुत्री आशा सोरेन की शादी उनके पैतृक गांव नेमरा से हो रही है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वहां पहुंच रहे मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं. साथ ही वो इस शादी की रस्म भी निभाते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पैतृक गांव नेमरा पहुंचे सीएम हेमंत, चचेरी बहन की शादी की तैयारियों का लिया जायजा
रामगढ़ जिला के नेमरा में मुख्यमंत्री का पैतृक गांव है, यहां उनकी चचेरी बहन आशा सोरेन की शादी होनी है. इसको लेकर पैतृक गांव नेमरा में पूरी तैयारी की गई है. भव्य पंडाल बनाया गया है, पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस Wedding Ceromany में झारखंड राज्यपाल के साथ-साथ कई मंत्री, अधिकारी और नेता समारोह में शामिल होने पहुंच रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचने वाले मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं, साथ ही बहन की शादी में रस्म भी अदा करते हुए नजर आ रहे हैं. सीएम की पत्नी पत्नी कल्पना सोरेन भी इस शादी में रस्म निभाती नजर आ रही हैं. प्रदेश के डीजीपी, मुख्य सचिव सहित झारखंड के तमाम आला अधिकारी यहां पहुंचकर समारोह में शिरकत किया. शादी समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इस समारोह में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गांव नेमरा में लगभग 10 हजार मेहमानों का शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचने की उम्मीद है. लगभग 800 पुलिस जवानों की तैनाती यहां की गई है. रामगढ़ उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि सुरक्षा और व्यवस्था कोई चूक ना रह जाए. इसको लेकर बीती रात से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेमरा में मौजूद हैं और पूरी व्यवस्था को खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.