रामगढ़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) अपने पिता राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Shibu Soren) और पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. सीएम एक पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने पैतृक गांव पहुंचे थे. सीएम के साथ विधायक बसंत सोरेन की पत्नी भी थी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे. पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. सीएम के नेमरा पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसे भी पढे़ं: कांग्रेस के 6 विधायकों ने दिल्ली में जमाया डेरा, धीरज साहू बोले- आलाकमान चाहेगा तो बदले जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष
शिबू सोरेन के भाई स्वर्गीय शंकर सोरेन की बेटी की सगाई कार्यक्रम में सीएम पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के लोगों ने लड़के पक्ष के लोगों का पारंपरिक तौर पर चरण धोकर स्वागत किया. कल्पना सोरेन ने कहा कि यह पूरी तरह से पारिवारिक कार्यक्रम है, 20 साल बाद घर में लड़की की शादी हो रही है, इसलिए पूरा परिवार कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंचा है.
सीएम हेमंत ने जाहिर की खुशी
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है कि परिवार के सभी सदस्य बहुत दिनों बाद एक साथ मिलकर कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं, पारिवारिक दायित्वों का भी निर्वहन करना बहुत जरूरी होता है, इसमें अपनी संस्कृति की भी झलक देखने को मिलती है. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास की गति को बढ़ाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं, झारखंड में स्वास्थ्य संसाधनों की कमी के बावजूद कोरोना की दूसरी लहर को काफी अच्छे तरीके से निपटा गया है और तीसरी लहर को लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए तैयारी भी जोरों से चल रही है.
इसे भी पढे़ं: आदिवासी छात्रों के लिए 50 हजार शिक्षकों को ट्रेनिंग देगी केंद्र सरकार, स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
सीएम हेमंत ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए राज्य के प्रत्येक जिलों में तैयारी चल रही है, कहीं-कहीं तैयारी पूरी भी की जा चुकी है, टेस्टिंग मशीन को लेकर ही हम लोग काफी सक्रिय हैं, बड़ी संख्या में टेस्टिंग मशीन खरीदा गया है, जिससे जांच करने में पूरी तरह सक्षम हो जाएंगे और जांच भी तेजी से होगी.