ETV Bharat / state

कोरोना काल में मजदूरों को रोटी के बाद अब कपड़ा, 30,000 श्रमिकों को दिए जाएंगे पैंट-शर्ट और साड़ी

कोरोना महामारी में हर राज्य सरकार और सामाजिक संस्था गरीबों और जरुरतमंदों को मदद पहुंचा रही है. इसी कड़ी में झारखंड सरकार ने भी निबंधित मजदूरों के बीच शर्ट-पैंट और साड़ी बांटने का बीड़ा उठाया है. इस मुहिम के तहत 30 मजदूरों तक यह मदद पहुंचाई जाएगी.

cloths distribution among registered workers in Ramgarh
संकट काल में मजदूरों को रोटी के बाद अब कपड़ा
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:45 AM IST

रामगढ़: कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में झारखंड सरकार ने निबंधित मजदूरों को शर्ट-पैंट और साड़ी देकर उन्हें राहत देनेवाला काम शुरू किया है. इसकी शुरुआत रामगढ़ जिले में हो चुकी है. जिले में 30 हजार मजदूरों को शर्ट-पैंट और साड़ी दिया जाएगा. झारखंड सरकार की इस राहत देने वाली पहल से मजदूरों में खुशी देखी गई है.

देखें पूरी खबर

श्रम विभाग के अंतर्गत पीयूसी बोर्ड निबंधित सभी श्रमिकों को शर्ट-पैंट और साड़ी देने की योजना है. इसका मुख्य उद्देश है कि कोरोना काल के संकट में लोगों की मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति की जा सके. जिले में लगभग 30,000 साड़ी और शर्ट-पैंट वितरित होगा, इसकी शुरुआत शनिवार को इस सभागार से शुरू हुई है.

ये भी पढ़ें- यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा

मजदूरों को शर्ट-पैंट और साड़ी वितरण कार्यक्रम रामगढ़ के एक निजी स्कूल के सभागार में हुआ. इस कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक ममता देवी और मांडू विधायक जेपी पटेल मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में 71 महिला और पुरुष मजदूरों को विधायक के हाथों कपड़ा वितरण किया गया.

रामगढ़: कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में झारखंड सरकार ने निबंधित मजदूरों को शर्ट-पैंट और साड़ी देकर उन्हें राहत देनेवाला काम शुरू किया है. इसकी शुरुआत रामगढ़ जिले में हो चुकी है. जिले में 30 हजार मजदूरों को शर्ट-पैंट और साड़ी दिया जाएगा. झारखंड सरकार की इस राहत देने वाली पहल से मजदूरों में खुशी देखी गई है.

देखें पूरी खबर

श्रम विभाग के अंतर्गत पीयूसी बोर्ड निबंधित सभी श्रमिकों को शर्ट-पैंट और साड़ी देने की योजना है. इसका मुख्य उद्देश है कि कोरोना काल के संकट में लोगों की मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति की जा सके. जिले में लगभग 30,000 साड़ी और शर्ट-पैंट वितरित होगा, इसकी शुरुआत शनिवार को इस सभागार से शुरू हुई है.

ये भी पढ़ें- यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा

मजदूरों को शर्ट-पैंट और साड़ी वितरण कार्यक्रम रामगढ़ के एक निजी स्कूल के सभागार में हुआ. इस कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक ममता देवी और मांडू विधायक जेपी पटेल मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में 71 महिला और पुरुष मजदूरों को विधायक के हाथों कपड़ा वितरण किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.