रामगढ़: जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में इन दिनों बच्चा चोरी के खबर से इलाके के निवासी डर के साये में हैं. लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध लोग शहर में घूम रहे हैं, जो अचानक बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. पिछले 10 दिनों के अंदर दो बच्चों ने इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से की है. दोनों की उम्र लगभग 10 से 12 साल के बीच है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बोलेरो में उठा ले जा रहा था बच्चा
जानकारी के अनुसार, पतरातू के हनुमानगढ़ी में राजा कुमार नाम के बच्चे को बच्चा चोर बोलेरो में उठा ले जा रहे थे. पीड़ित बच्चे ने बताया कि उसे 5 लोगों ने जबरन बोलेरो के डिक्की में मुंह बंद कर बैठा दिया. थोड़ी दूर पर रास्ता संकीर्ण होने पर बोलेरो चालक सामने से आ रही मोटर साइकिल वाले से उलझ गया. इसी दौरान वह मौका देखकर फरार हो गया. उसके भागने के क्रम में अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को पत्थर से मारने का प्रयास किया जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे का पतरातु अस्पताल में इलाज करवाकर रिम्स रेफर कर दिया.
मच्छरदानी के अंदर से उठा ले जाने का प्रयास
वहीं, एक अन्य घटना में पतरातू के शाह कॉलोनी के समीप रहने वाले एक परिवार के घर में घुसकर बच्ची को उठा ले जाने का प्रयास किया गया. घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची ने बताया कि वह अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी रात में किसी ने मच्छरदानी के अंदर से उसे उठाने का प्रयास किया. बच्ची को लगा कि उसकी बड़ी बहन उसके साथ शरारत कर रही थी, लेकिन जब आंख खुली तो नजारा कुछ और था. बच्ची ने बताया कि मुंह पर नकाब बांधे एक व्यक्ति उसे उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान घर के सभी लाइट बंद थे, लेकिन किसी तरह बच्ची ने हल्ला किया और वह व्यक्ति वहां से बाउंड्री फांद कर भाग गया.