रामगढ़: जिले में बाइकर्स गैंग का आतंक लगातार बढ़ रहा है. बाइक पर सवार अपराधी बुजुर्ग और अकेले चल रही महिलाओं को निशाना बना रहे हैं और मौका देख उनके गले से चेन छीनकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला पंचवटी अपार्टमेंट का है, जहां बाइक पर सवार अपराधी ने दूध लेकर आ रही एक महिला के गले से आसानी से सोने की चेन छीन ली और तेजी से रामगढ़ कॉलेज की ओर फरार हो गया. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें: रांची में चेन स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, रिसिवर समेत चार आरोपी गिरफ्तार
चेन छिनतई की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी अभी तक महिला या उनके परिजनों के द्वारा पुलिस को किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है. सीसीटीवी में यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि जैसे ही महिलाएं मेन रोड छोड़कर पंचवटी अपार्टमेंट रोड में पहुंची. वैसे ही पीछे से एक बाइक सवार आया और थोड़ी दूर आगे आने के बाद बाइक मोड़ कर तेजी से महिला के पास पहुंचा और झटके से गले में हाथ डाल कर चेन छीनकर तेजी से फरार हो गया. आए दिन अपराधी ऐसी ही चोरी, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
बिना नंबर की गाड़ी पर सवार था अपराधी: बाइक सवार अपराधी ने अपने मुंह में रुमाल बांध रखा था. साथ ही इस छिनतई में जिस बाइक का उपयोग किया गया है, उसमें नंबर भी नहीं था. रामगढ़ ट्रैफिक पुलिस केवल हेलमेट चेक कर ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन करवा रही है. लेकिन बिना नंबर की गाड़ियों पर कोई नकेल नहीं कसा जा रहा. यही गाड़ियां आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल हो रही हैं.