रामगढ़ः एक ओर कोरोना संक्रमण के कारण लोग परेशान हैं और घरों में रहकर संक्रमण की चेन को तोड़ने का काम काम कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर रामगढ़ शहरी क्षेत्र में छावनी परिषद द्वारा पाइप लाइन से गंदा बदबूदार और जानलेवा पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है.पाइप लाइन से पीने की पानी की जो आपूर्ति की जा रही है वह इतना गंदा और बदबूदार है कि जानवर भी उस पानी को नहीं पीते हैं. पानी पीना तो दूर पानी अन्य किसी काम में नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः आउटसोर्सिंग इंचार्ज के घर पर बमबारी और गोलीबारी, बाल-बाल बचे
लोगों का तो यहां तक कहना है कि पानी इतना गंदा और बदबूदार है कि जानवर भी इस पानी को नहीं पीते हैं. पूरे देश सहित झारखंड के रामगढ़ में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन से लोग परेशान हैं.
लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं कोरोना के डर से वे अपने घरों पर पर रहने के लिए मजबूर हैं. झारखंड सरकार भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चला रही है और दूसरी ओर छावनी परिषद के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को गंदा और बदबूदार पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.
खरीदकर पीने को मजबूर
प्रभावित लोगों ने कहा कि लगातार गंदा पानी आ रहा है जिसके कारण मजबूरन पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है और टैंकर भी नहीं आता है.गंदे पानी की सप्लाई से हम सभी परेशान हैं पानी से बहुत गंदी बदबू आती रहती है. कई बार शिकायत करने भी गए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है पानी मटमैला व बदबूदार के साथ-साथ पानी में गंदगी भी पहुंच रही है.