रांची: रामगढ़ में जल्द ही उपचुनाव हो सकते हैं (Byelections will be held soon in Ramgarh). झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि रामगढ़ में जल्द ही उपचुनाव करवाए जाएंगे. निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में 540360 नए मतदाता मतदाता सूची में जुड़े हैं जो इस बार होने वाले चुनाव में अपना मतदान करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा झारखंड के रामगढ़ में उपचुनाव जल्द करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अब विधायक नहीं रहीं ममता देवी, विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
रामगढ़ की विधायक ममता देवी गोला गोली कांड में दोषी पाई गई थीं और उन्हें कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनायी है. रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी को अलग-अलग धाराओं में 5 साल की सजा हुई. ममता देवी को धारा 148 में दो साल, 332 में दो साल, 333 में दो साल और 307 में पांच साल मिली है. जिसके कारण जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनकी विधायकी खत्म हो गई है. उसके बाद ही वहां पर उपचुनाव की संभावना तय हो गई थी. निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के इस बयान के बाद कि रामगढ़ में जल्द ही उपचुनाव कराए जाएंगे. रवि कुमार के इस बयान के बाद रामगढ़ की सियासत भी गरम हो गई है.
वहीं,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने नये मतदाता सूची के बारे में दी जानकारी भी दी है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि झारखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. यहां पिछले वर्ष की तुलना में 540360 वोटर बढ़े हैं. पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित नये मतदाता सूची में राज्य में कुल 24529841 हैं वोटर हैं.