ETV Bharat / state

महिला बोली मैंने कर दिया भाई का कत्ल, अब बेटे का मुंह देखने के लिए बाप को करना होगा इंतजार

ढाई माह से लापता रामगढ़ के रोहित गुमशुदगी मामले (Rohit missing case ) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बहन ने ही रोहित की हत्या कर शव दफना दिया (brother murder ramgarh by sister) है. बहन ने भाई की हत्या का जुर्म भी कबूल कर लिया है. लेकिन बेटे को तलाश रहे बाप को बेटे का मुंह देखने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. पढ़ें रिपोर्ट

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:30 PM IST

रामगढ़: ढाई माह से लापता रामगढ़ के रोहित गुमशुदगी मामले (Rohit missing case ) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लापता रोहित कुमार को उसकी बहन ने ही कत्ल कर दिया (brother murder ramgarh by sister) . इस जुर्म को रोहित की बड़ी बहन ने कुबूल भी कर लिया है. हालांकि हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है. इससे पहले अपने लापता बेटे की तलाश में बाप एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर लगा रहा था.

ये भी पढ़ें-दुमका पेट्रोल कांड मामले में चार्जशीट दाखिल, घटना के दस घंटे पहले नाबालिग से शाहरूख की हुई थी बकझक

जानकारी के अनुसार 30 जून को रोहित कुमार नामक युवक रांची के चुटिया से लापता हो गया था. इसके बाद परिजनों ने 5 जुलाई को पतरातू थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया. इधर, गुमशुदगी रांची जिले के चुटिया में होने से पुलिस ने परिजनों को चुटिया थाने भेज दिया. बाद में पिता ने चुटिया थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया. इधर, चुटिया पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो एक-एक कर राज खुलने शुरू हुए. पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से गुमशुदा रोहित की बहन चंचल कुमारी से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया.

देखें पूरी खबर

बहन ने पुलिस को बताया कि उसने ही भाई की हत्या की और शव को घर में ही कमरे में दफना दिया. इसके बाद चुटिया पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ जिले की पतरातू पुलिस को दी और घटनास्थल पर एसडीपीओ सहित तमाम आला अधिकारी पहुंचे. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के पंच मंदिर पंचायत क्षेत्र में बहन के घर से युवक का शव निकाला भी नहीं जा सका है.

रोहित के पिता नरेश महतो और मां ने बताया कि उनका बेटा 21 वर्षीय रोहित कुमार 30 जून से ही लापता था, उनका बेटा रोहित 24 जून को ममेरे भाई दिलीप महतो के घर रांची के चुटिया गया था. इसके बाद से घर नहीं लौटा तब पूरे मामले को लेकर गुमशुदगी पहले पतरातू थाने और फिर चुटिया थाने में दी गई. अब पता चल रहा है कि उसकी बेटी चंचल कुमारी ने उसकी हत्या कर दी है आखिर हत्या क्यों की अभी नहीं जानकारी हो पाई है.


वहीं पतरातू थाने के सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि चुटिया थाने के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूरी घटना के बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि की डेड बॉडी दफनाए काफी समय हो गया है, जिसके कारण विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के बाद डेड बॉडी निकाली जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया अपनाई जा रही है. कुमार ने बताया कि बहन चंचल कुमारी ने भाई की हत्या कर दी है ऐसा उसने कुबूल कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन अभी चल रही है.

रामगढ़: ढाई माह से लापता रामगढ़ के रोहित गुमशुदगी मामले (Rohit missing case ) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लापता रोहित कुमार को उसकी बहन ने ही कत्ल कर दिया (brother murder ramgarh by sister) . इस जुर्म को रोहित की बड़ी बहन ने कुबूल भी कर लिया है. हालांकि हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है. इससे पहले अपने लापता बेटे की तलाश में बाप एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर लगा रहा था.

ये भी पढ़ें-दुमका पेट्रोल कांड मामले में चार्जशीट दाखिल, घटना के दस घंटे पहले नाबालिग से शाहरूख की हुई थी बकझक

जानकारी के अनुसार 30 जून को रोहित कुमार नामक युवक रांची के चुटिया से लापता हो गया था. इसके बाद परिजनों ने 5 जुलाई को पतरातू थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया. इधर, गुमशुदगी रांची जिले के चुटिया में होने से पुलिस ने परिजनों को चुटिया थाने भेज दिया. बाद में पिता ने चुटिया थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया. इधर, चुटिया पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो एक-एक कर राज खुलने शुरू हुए. पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से गुमशुदा रोहित की बहन चंचल कुमारी से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया.

देखें पूरी खबर

बहन ने पुलिस को बताया कि उसने ही भाई की हत्या की और शव को घर में ही कमरे में दफना दिया. इसके बाद चुटिया पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ जिले की पतरातू पुलिस को दी और घटनास्थल पर एसडीपीओ सहित तमाम आला अधिकारी पहुंचे. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के पंच मंदिर पंचायत क्षेत्र में बहन के घर से युवक का शव निकाला भी नहीं जा सका है.

रोहित के पिता नरेश महतो और मां ने बताया कि उनका बेटा 21 वर्षीय रोहित कुमार 30 जून से ही लापता था, उनका बेटा रोहित 24 जून को ममेरे भाई दिलीप महतो के घर रांची के चुटिया गया था. इसके बाद से घर नहीं लौटा तब पूरे मामले को लेकर गुमशुदगी पहले पतरातू थाने और फिर चुटिया थाने में दी गई. अब पता चल रहा है कि उसकी बेटी चंचल कुमारी ने उसकी हत्या कर दी है आखिर हत्या क्यों की अभी नहीं जानकारी हो पाई है.


वहीं पतरातू थाने के सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि चुटिया थाने के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूरी घटना के बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि की डेड बॉडी दफनाए काफी समय हो गया है, जिसके कारण विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के बाद डेड बॉडी निकाली जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया अपनाई जा रही है. कुमार ने बताया कि बहन चंचल कुमारी ने भाई की हत्या कर दी है ऐसा उसने कुबूल कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन अभी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.