रामगढ़: जिले में 13 साल बाद ब्लड बैंक का सपना पूरा हो गया. शुक्रवार से विधिवत ब्लड बैंक की शुरुआत हो गई. इसका उद्घाटन रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने किया. इस सदर अस्पताल परिसर में बनाए गए ब्लड बैंक में एक वक्त में 200 यूनिट तक ब्लड को स्टोर किया जा सकता है. जिसे जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. उद्घाटन के दौरान कई लोगों ने रक्तदान किया.
यह भी पढ़ेंः शुक्रवार को झारखंड में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, कुल मरीजों की संख्या हुई 59
रामगढ़ के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की तारीफ की और कहा कि रामगढ़ के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि अब रामगढ़ जिले वासियों सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में रह रहे लोगों को ब्लड के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी को यहां लाभ मिलेगा। लोगों को ब्लड बैंक एवं रक्तदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोग रक्तदान करें एवं जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः कोरोना पॉजिटिव आरपीएफ जवान मिलने से हड़कंप, घाटशिला में था पोस्टेड
विधायक ने जाहिर की रक्तदान करने की इच्छा
रामगढ़ सदर अस्पताल में विधायक ममता देवी में फीता काटकर ब्लड बैंक का उद्घाटन किया. इस अवसर ममता देवी ने कहा कि ब्लड बैंक की शुरुआत होना रामगढ़ के लिए एक बड़ी बात है. अब जिले में इलाज के लिए खून की कमी नहीं होगी. ब्लड बैंक हो जाने से अब रामगढ़ जिला एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में रह रहे वैसे बच्चे जोकि थैलेसीमिया से पीड़ित हैं, जिन व्यक्तियों का डायलिसिस होता है अथवा कई बार आकस्मिक दुर्घटना होने के कारण इमरजेंसी सेवाओं के लिए रिम्स अथवा अन्य ब्लड बैंकों से संपर्क नहीं करना पड़ेगा. उद्घाटन के दौरान विधायक ममता देवी ने स्वयं भी रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनका स्वास्थ्य जांच किया गया. जिसमें हीमोग्लोबिन कम होने के कारण उन्हें रक्तदान करने की अनुमति नहीं दी गई.