ETV Bharat / state

Ramgarh byelection: एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जुटे बीजेपी नेता, बूथ स्तरीय कमेटी को दिए यूपीए प्रत्याशी को हराने के टिप्स - Ramgarh news

रामगढ़ उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी को मात देने के लिए बीजेपी नेताओं का जुटना शुरू हो गया है. सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, ताकि एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हो सके.

Ramgarh byelection
रामगढ़ उपचुनाव
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 5:21 PM IST

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

रामगढ़ः एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर बीजेपी नेता जुट गए हैं. सोमवार को रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में बीजेपी की ओर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, रामगढ़ प्रभारी विधायक समरी लाल, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सहित कई नेता शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ के गोला में की चुनावी सभा, महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 40 पोलिंग बूथ हैं. इन बूथों पर मजबूती से काम करना है, तभी हेमंत सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने सिर्फ लूट पर ध्यान दिया है, जनता पर नहीं. यह बात जनता को बताना होगा. इसलिए एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मेहनत करें.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि किसी पार्टी का रीढ़ बूथ लेवल के कार्यकर्ता होते हैं. इन्हीं कार्यकर्ताओं के बदौलत पार्टी अपने आप को मजबूत समझती है. इसलिए बूथ लेवल पर किसी तरह की कोई खामियां ना रहे. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में लोग मतदान करें. इसको लेकर आप कार्यकर्ताओं को सजग रहना होगा.

झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में जो सरकार है, वह भ्रष्टाचारी सरकार है. इस सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के नेता सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं. इसलिए राज्य की जनता इस सरकार से मुक्ति चाहते हैं. इसलिए रामगढ़ की जनता महा ठग बंधन को सबक सिखाने के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वास्तव में तिलमिलाए हुए हैं.

दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके करीबियों पर कई आरोप लगे हैं. मुख्यमंत्री के कई करीबी आज जेल में बंद है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में कोई काम किया है. सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने लोगों को दिखाये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना घर रामगढ़ बताते हैं तो क्यों नहीं रामगढ़ से चुनाव लड़ते हैं. चुनाव लड़ने के लिए संथाल परगना जाना पड़ता है. क्योंकि रामगढ़ की जनता मुख्यमंत्री के काले कारनामा जानती है. इसलिए उन्हें रामगढ़ की जनता से डर लगता है.

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

रामगढ़ः एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर बीजेपी नेता जुट गए हैं. सोमवार को रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में बीजेपी की ओर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, रामगढ़ प्रभारी विधायक समरी लाल, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सहित कई नेता शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ के गोला में की चुनावी सभा, महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 40 पोलिंग बूथ हैं. इन बूथों पर मजबूती से काम करना है, तभी हेमंत सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने सिर्फ लूट पर ध्यान दिया है, जनता पर नहीं. यह बात जनता को बताना होगा. इसलिए एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मेहनत करें.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि किसी पार्टी का रीढ़ बूथ लेवल के कार्यकर्ता होते हैं. इन्हीं कार्यकर्ताओं के बदौलत पार्टी अपने आप को मजबूत समझती है. इसलिए बूथ लेवल पर किसी तरह की कोई खामियां ना रहे. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में लोग मतदान करें. इसको लेकर आप कार्यकर्ताओं को सजग रहना होगा.

झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में जो सरकार है, वह भ्रष्टाचारी सरकार है. इस सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के नेता सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं. इसलिए राज्य की जनता इस सरकार से मुक्ति चाहते हैं. इसलिए रामगढ़ की जनता महा ठग बंधन को सबक सिखाने के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वास्तव में तिलमिलाए हुए हैं.

दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके करीबियों पर कई आरोप लगे हैं. मुख्यमंत्री के कई करीबी आज जेल में बंद है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में कोई काम किया है. सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने लोगों को दिखाये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना घर रामगढ़ बताते हैं तो क्यों नहीं रामगढ़ से चुनाव लड़ते हैं. चुनाव लड़ने के लिए संथाल परगना जाना पड़ता है. क्योंकि रामगढ़ की जनता मुख्यमंत्री के काले कारनामा जानती है. इसलिए उन्हें रामगढ़ की जनता से डर लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.