ETV Bharat / state

Jharkhand Politics: अक्षम व्यक्ति के हाथ में आ गया है झारखंड, बोलीं अन्नपूर्णा देवी, लोगों से रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए को वोट देने की अपील

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर भाजपा और आजसू एकजुट दिख रहे हैं. दोनों साथ मिलकर चुनावी प्रचार में जुटे हैं और लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा महामंत्री आदित्य साहू, रामगढ़ के पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी समेत कई मंत्री-विधायकों ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Jharkhand Politics
चुनावी प्रचार में संबोधित करती केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 12:12 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए भाजपा और आजसू के नेता लगातार बूथ प्रभारियों के साथ बैठक और नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं, ताकि एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके. बुधवार को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए भाजपा और आजसू के कई बड़े नेता रामगढ़ पहुंचे. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बैठक की और लोगों से वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें: Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के रण में खूब पसीना बहा रहे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- ममता देवी के लिए न्याय मांगने आए हैं

इस चुनावी प्रचार में राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, भाजपा की केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा के मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, जिला प्रभारी शशिभूषण भगत, आजसू के गिरिडीह सांसद सह रामगढ़ के पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, तोरपा विधायक कोंचे मुंडा और ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गली मोहल्ले और चौक चौराहे में जाकर लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

झारखंड के विकास के लिए बना एनडीए- बीजेपी महामंत्री: चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा महामंत्री आदित्य साहू ने केंद्र और पूर्व की गठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू का गठबंधन झारखंड सहित झारखंडी आदिवासियों के समग्र विकास के लिए बना है जो आपको प्रत्यक्ष रूप से दिखता भी है.

सत्ता में आते ही हेमंत सरकार ने चलवाई लाठियां- मांडू विधायक: रामगढ़ के दुलमी मंडल में भाजपा बूथ सम्मेलन और वार्ड नंबर पांच के ममता गाढ़ा में महिलाओं के साथ बैठक की गयी. इस दौरान मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आदिवासी विरोधी मानसिकता वाली सरकार है, जिन्होंने आदिवासी बनकर पूरे झारखंड को ठगा है. युवाओं को पांच लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने का सब्जबाग दिखाकर सत्तासीन होते ही पारा शिक्षकों, सहिया दीदियों पर लाठियां चलवाकर उनका रोजगार छीन लिया. इतना ही उन्होंने अपने सगे संबंधियों को खदान के पट्टे दिए और अपने लोगों को झारखंड में बालू सहित अन्य खनिजों की खुली लूट की छूट भी दी. विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा की यह उपचुनाव इस भ्रष्ट सरकार के पतन का कारण बनेगा. इसी के साथ उन्होंने सभी से एनडीए की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

विकास के पायदान पर पिछड़ गया है रामगढ़- सीपी चौधरी: गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ में विकास की गति को तेज करने के लिए आजसू-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाना होगा क्योंकि जब मैं रामगढ़ का विधायक हुआ करता था, तब रामगढ़ विकास के पायदान पर नंबर एक रहता था. उन्होंने कहा कि वर्तमान में रामगढ़ काफी पिछड़ गया है, इसलिए विकास की ओर गति तेज करने के लिए गठबंधन की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को भारी मत देकर विजयी बनाएं.

अक्षम व्यक्ति के हाथ में आ गया है झारखंड- अन्नपूर्णा देवी: वहीं अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रघुवर दास के कार्यकाल में एनडीए गठबंधन में रामगढ़ विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपने क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य किए हैं, वो एक मील का पत्थर साबित हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों के लिए भेजी गई सभी योजना को उन्होंने धरातल पर उतारा था. इसलिए आज सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़क, शौचालय, आवास और माता-बहनों के लिए उज्जवला योजना के तहत हर एक घर को मुफ्त गैस चूल्हा दिया गया था. जिसके कारण आज गावों की स्थिति भी सुधरी है, लेकिन पिछले तीन सालों की लूट और झूठ की सरकार में सभी योजनाओं के पैसों की लूट जारी है. आज झारखंड में आपसी सद्दभाव को बिगाड़ने के लिए बिना नियोजन नीति के 1932 के खतियान की बात को सत्तापक्ष के द्वारा उछाला जा रहा है, जो जनता को बेवकूफ बनाने के जैसा है. आज झारखंड से केंद्र के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए भेजे गए करोड़ों रुपए यूं ही वापस हो जाते हैं, क्योंकि झारखंड का नेतृत्व एक अक्षम व्यक्ति के हाथ में आ गया है, जिसके मंत्रिमंडल में सिर्फ भ्रष्ट नेता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री को झारखंड की जनता की नहीं बल्कि अपने परिवार की चिंता है. इसलिए आज जांच में उनके पूरे परिवार के नाम आवंटित खदानें और जमीनें मिल रही हैं.

देखें वीडियो

रामगढ़: उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए भाजपा और आजसू के नेता लगातार बूथ प्रभारियों के साथ बैठक और नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं, ताकि एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके. बुधवार को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए भाजपा और आजसू के कई बड़े नेता रामगढ़ पहुंचे. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बैठक की और लोगों से वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें: Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के रण में खूब पसीना बहा रहे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- ममता देवी के लिए न्याय मांगने आए हैं

इस चुनावी प्रचार में राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, भाजपा की केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा के मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, जिला प्रभारी शशिभूषण भगत, आजसू के गिरिडीह सांसद सह रामगढ़ के पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, तोरपा विधायक कोंचे मुंडा और ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गली मोहल्ले और चौक चौराहे में जाकर लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

झारखंड के विकास के लिए बना एनडीए- बीजेपी महामंत्री: चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा महामंत्री आदित्य साहू ने केंद्र और पूर्व की गठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू का गठबंधन झारखंड सहित झारखंडी आदिवासियों के समग्र विकास के लिए बना है जो आपको प्रत्यक्ष रूप से दिखता भी है.

सत्ता में आते ही हेमंत सरकार ने चलवाई लाठियां- मांडू विधायक: रामगढ़ के दुलमी मंडल में भाजपा बूथ सम्मेलन और वार्ड नंबर पांच के ममता गाढ़ा में महिलाओं के साथ बैठक की गयी. इस दौरान मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आदिवासी विरोधी मानसिकता वाली सरकार है, जिन्होंने आदिवासी बनकर पूरे झारखंड को ठगा है. युवाओं को पांच लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने का सब्जबाग दिखाकर सत्तासीन होते ही पारा शिक्षकों, सहिया दीदियों पर लाठियां चलवाकर उनका रोजगार छीन लिया. इतना ही उन्होंने अपने सगे संबंधियों को खदान के पट्टे दिए और अपने लोगों को झारखंड में बालू सहित अन्य खनिजों की खुली लूट की छूट भी दी. विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा की यह उपचुनाव इस भ्रष्ट सरकार के पतन का कारण बनेगा. इसी के साथ उन्होंने सभी से एनडीए की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

विकास के पायदान पर पिछड़ गया है रामगढ़- सीपी चौधरी: गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ में विकास की गति को तेज करने के लिए आजसू-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाना होगा क्योंकि जब मैं रामगढ़ का विधायक हुआ करता था, तब रामगढ़ विकास के पायदान पर नंबर एक रहता था. उन्होंने कहा कि वर्तमान में रामगढ़ काफी पिछड़ गया है, इसलिए विकास की ओर गति तेज करने के लिए गठबंधन की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को भारी मत देकर विजयी बनाएं.

अक्षम व्यक्ति के हाथ में आ गया है झारखंड- अन्नपूर्णा देवी: वहीं अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रघुवर दास के कार्यकाल में एनडीए गठबंधन में रामगढ़ विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपने क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य किए हैं, वो एक मील का पत्थर साबित हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों के लिए भेजी गई सभी योजना को उन्होंने धरातल पर उतारा था. इसलिए आज सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़क, शौचालय, आवास और माता-बहनों के लिए उज्जवला योजना के तहत हर एक घर को मुफ्त गैस चूल्हा दिया गया था. जिसके कारण आज गावों की स्थिति भी सुधरी है, लेकिन पिछले तीन सालों की लूट और झूठ की सरकार में सभी योजनाओं के पैसों की लूट जारी है. आज झारखंड में आपसी सद्दभाव को बिगाड़ने के लिए बिना नियोजन नीति के 1932 के खतियान की बात को सत्तापक्ष के द्वारा उछाला जा रहा है, जो जनता को बेवकूफ बनाने के जैसा है. आज झारखंड से केंद्र के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए भेजे गए करोड़ों रुपए यूं ही वापस हो जाते हैं, क्योंकि झारखंड का नेतृत्व एक अक्षम व्यक्ति के हाथ में आ गया है, जिसके मंत्रिमंडल में सिर्फ भ्रष्ट नेता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री को झारखंड की जनता की नहीं बल्कि अपने परिवार की चिंता है. इसलिए आज जांच में उनके पूरे परिवार के नाम आवंटित खदानें और जमीनें मिल रही हैं.

Last Updated : Feb 23, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.