रामगढ़: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. भैरवी नदी का पानी पोटमदगा-कुल्ही मार्ग में पड़ने वाले पुल के ऊपर से बह रहा है. वाहन चालक और ग्रामीण जान हथेली पर रखकर पुल पार करने को विवश हैं.
भैरवा डैम बंधने के बाद से भैरवा नदी के जलस्तर में वृद्धि होती है तो पानी सड़क पर आ जाता है. वर्तमान में लगातार हो रही बारिश के कारण पोटमदग्गा-कुल्ही पुल के आसपास लगभग 100 फीट की दूरी तक पानी जमा है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
दुलमी प्रखंड मुख्यालय को राजधानी रांची से जोड़नेवाला यह एकमात्र पुल है. इस पुल के माध्यम से दर्जनों गांवों के लोग सिकिदिरी और चारु पथ से जुड़कर रांची और गोला पहुंचते हैं, लेकिन पुल में पानी भर जाने के बाद अभी लोग जान हथेली पर रखकर पुल पार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लालू यादव रिम्स निदेशक आवास में शिफ्ट, शिफ्टिंग पर क्या कहती है जनता
दो वर्ष पहले लोगों की परेशानी को देखते हुए इस पोटमदगा पुल का शिलान्यास पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया था. ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल में पानी भरने से कई लोग पुल पार करने के कारण अकारण ही काल के गाल में समा चुके हैं.