रामगढ़: जिले में दो दिन से हो रही बारिश से रामगढ़ में बहने वाली नदियां लबालब हो गईं हैं. यहां से बहने वाली नदियां दामोदर और भैरवी उफान पर हैं. दोनों नदियां अपने तटों को पार कर लगातार आबादी की ओर बढ़ रही हैं. इसमें क्या दुकान, क्या मकान और मंदिर सभी प्रभावित हो रहे हैं. भैरवी नदी ने तो रौद्र रूप धारण कर लिया है. नदी की तेज धार रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर के पास बनी पूजन सामग्री और अन्य वस्तुओं की दुकानों को अपने आगोश में लेते हुए मां छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियों को डूबाए जा रहा है. ऐसा लग रहा है भैरवी मां छिन्नमस्तिका के करीब पहुंचने के लिए बेकरार हो. भैरवी नदी के रौद्र रूप को देखकर आसपास के लोग डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश से राजधानी हुई पानी-पानी, कई जिलों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट
छोटी दुकानें बहीं
इधर, तांत्रिक घाट और क्यू कॉम्पलेक्स तक पानी पहुंच गया है. रामगढ़ के रजप्पा मंदिर यानी मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास की कई छोटी दुकानें भी बह गईं. वहीं कई दुकानदारों ने अपने सामग्री समेट ली है. जिला प्रशासन ने नदी की तेज बहाव को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
छिलका पुल के ऊपर से पानी
पिछले दो दिन से राज्य के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. रामगढ़ में भी तेज बारिश हुई है. इसके कारण दामोदर और भैरवी नदी उफनने लगी हैं. नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण मंदिर के पास बने कई दुकानों में पानी घुस गया है. इसके साथ ही तेज बहाव के कारण कई दुकानों को काफी नुकसान भी हुआ है. हालत ये है कि मंदिर के पास बने छिलका पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से पहले से ही कई दुकानें बंद होने और कम संख्या में लोगों के मंदिरआने से ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है.
भारी बारिश को लेकर अलर्ट
भारी बारिश के कारण दामोदर और भैरवी नदी में तेज बहाव को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन और मंदिर न्यास समिति ने लोगों से मंदिर नहीं आने की अपील की है.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. रामगढ़ में भी इसका खासा असर देखा जा सकता है. लगातार बारिश से जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 अगस्त तक झारखंड में रुक-रुक कर बारिश होने की (weather forecast)संभावना है.