रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र में नाजायज संबंध बताकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. आरोप लगने के बाद महिला के ससुराल वालों ने उसे और उसके चचेरे ससुर को रस्सी से बांध कर पहले पूरे गांव में घुमाया और फिर खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की.
पति-पत्नी में अनबन
जानकारी के अनुसार, युवती की शादी गोला थाना क्षेत्र में हुई थी और शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन थी जिसके बाद गोला थाना में इसे लेकर मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, बाद में दोनों पक्षों में समझौता हुआ और युवती अपने ससुराल में रहने लगी.
ग्रामीण बने रहे मूक दर्शक
शुक्रवार को ससुराल वालों ने अचानक युवती और उसके रिश्ते में चचेरे ससुर लगने वाले युवक को नाजायज संबंध का आरोप लगाकर दोनों को बांध कर पूरे गांव में घुमाया गया और फिर एक पेड़ में बांधकर घंटों तक पिटाई की गई. इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीण मूक दर्शक बने रहे. कई घंटों तक सरेआम उनकी पिटाई होती रही. परिवार वालों की माने तो उनकी पिटाई इसलिए की जा रही थी क्योंकि उनके बीच नाजायज संबंध है. लोगों का कहना है कि घटना को दूसरी ओर मोड़ने के लिए जानबूझ कर महिला को बदचलन साबित किया जा रहा है.
पूरे मामले में गोला थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह पारिवारिक मामला है दोनों को थाने लाया गया है और परिजनों को भी बुलाया गया है.