ETV Bharat / state

बरकाकाना जंक्शन को अल्टरनेट स्टेशन के रूप में किया चिन्हित, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे DC - रामगढ़ में लॉकडाउन

झारखंड से बाहर फंसे लोगों को ट्रेन से लाने की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में रामगढ़ के बरकाकाना जंक्शन को अल्टरनेट स्टेशन के रूप में चिन्हित कर लिया है इसे लेकर रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.

Barkakana Junction of ramgarh marked as Alternate Station
निरीक्षण करते हुए डीसी
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:51 AM IST

रामगढ़: झारखंड में अब तक केवल रांची रेलवे स्टेशन में ही स्पेशल ट्रेन आ रही थी लेकिन अब रामगढ़ जिले का बरकाकाना रेलवे स्टेशन को भी चिन्हित किया गया है. जहां स्पेशल ट्रेन विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों और छात्रों को लेकर बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. बसों के माध्यम से अन्य जिला सभी को भेजा जाएगा और फिर उन्हें जिला प्रशासन ने उनके घरों तक एस्कॉर्ट कर पहुंचा दिया जाएगा. इसकी तैयारी को देखने के लिए उपायुक्त ने स्थल का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार राजस्थान नागौर से कल 5:00 बजे स्पेशल ट्रेन बरकाकाना मजदूरों को लेकर पहुंचेगी. जिसमें लगभग 923 लोग झारखंड के कई जिलों के रहेंगे उनके लिए 40 बसों का इंतजाम जिला प्रशासन ने किया है ताकि वे ट्रेन से उतरेंगे जिसके बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर उन्हें बसों में बैठा कर उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.

उपायुक्त ने दिया निर्देश

पूरे स्टेशन में बैरिकेडिंग की जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए पूरी कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरे स्टेशन परिसर में सर्किल बनाए जा रहे हैं ताकि जो भी लोग ट्रेन से उतरे वह इसी सर्कल पर खड़ा रहे ताकि शारीरिक दूरी बनी रहे. लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के लाखों मजदूरों और छात्रों और अन्य लोगों की वापसी का सिलसिला लगातार चल रहा है. स्पेशल ट्रेन से मजदूरों और छात्र-छात्राओं झारखंड पहुंच रहे हैं और उन्हें जिला प्रशासन ने उनके घरों तक सही सलामत स्क्रीनिंग के बाद पहुंचा दिया जा रहा है.

ये भी देखें- SPECIAL: कोरोना के कहर ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, औने पौने दाम में अनाज बेचने को मजबूर

उपायुक्त ने निर्देश दिया गया है कि ट्रेन पहुंचने के बाद से लेकर प्लेटफार्म तक सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. पर्याप्त दूरी का पालन कराते हुए सुरक्षा से बाहर खड़े बसों तक उन्हें ले जाया जाएगा. स्टेशन पर अफरा-तफरी ना मचे इसके लिए रेलवे प्रबंधन जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. निर्देशों के तहत बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन या होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाना है.

इसकी तैयारी को देखने के लिए उपायुक्त संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार रेलवे के डीटीएम के साथ-साथ जिले के परिवहन पदाधिकारी एसडीओ रेलवे के स्टेशन मास्टर रेलवे के ट्रैफिक मैनेजर और रेलवे और जिला पुलिस पदाधिकारी बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे.

रामगढ़: झारखंड में अब तक केवल रांची रेलवे स्टेशन में ही स्पेशल ट्रेन आ रही थी लेकिन अब रामगढ़ जिले का बरकाकाना रेलवे स्टेशन को भी चिन्हित किया गया है. जहां स्पेशल ट्रेन विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों और छात्रों को लेकर बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. बसों के माध्यम से अन्य जिला सभी को भेजा जाएगा और फिर उन्हें जिला प्रशासन ने उनके घरों तक एस्कॉर्ट कर पहुंचा दिया जाएगा. इसकी तैयारी को देखने के लिए उपायुक्त ने स्थल का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार राजस्थान नागौर से कल 5:00 बजे स्पेशल ट्रेन बरकाकाना मजदूरों को लेकर पहुंचेगी. जिसमें लगभग 923 लोग झारखंड के कई जिलों के रहेंगे उनके लिए 40 बसों का इंतजाम जिला प्रशासन ने किया है ताकि वे ट्रेन से उतरेंगे जिसके बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर उन्हें बसों में बैठा कर उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.

उपायुक्त ने दिया निर्देश

पूरे स्टेशन में बैरिकेडिंग की जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए पूरी कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरे स्टेशन परिसर में सर्किल बनाए जा रहे हैं ताकि जो भी लोग ट्रेन से उतरे वह इसी सर्कल पर खड़ा रहे ताकि शारीरिक दूरी बनी रहे. लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के लाखों मजदूरों और छात्रों और अन्य लोगों की वापसी का सिलसिला लगातार चल रहा है. स्पेशल ट्रेन से मजदूरों और छात्र-छात्राओं झारखंड पहुंच रहे हैं और उन्हें जिला प्रशासन ने उनके घरों तक सही सलामत स्क्रीनिंग के बाद पहुंचा दिया जा रहा है.

ये भी देखें- SPECIAL: कोरोना के कहर ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, औने पौने दाम में अनाज बेचने को मजबूर

उपायुक्त ने निर्देश दिया गया है कि ट्रेन पहुंचने के बाद से लेकर प्लेटफार्म तक सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. पर्याप्त दूरी का पालन कराते हुए सुरक्षा से बाहर खड़े बसों तक उन्हें ले जाया जाएगा. स्टेशन पर अफरा-तफरी ना मचे इसके लिए रेलवे प्रबंधन जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. निर्देशों के तहत बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन या होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाना है.

इसकी तैयारी को देखने के लिए उपायुक्त संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार रेलवे के डीटीएम के साथ-साथ जिले के परिवहन पदाधिकारी एसडीओ रेलवे के स्टेशन मास्टर रेलवे के ट्रैफिक मैनेजर और रेलवे और जिला पुलिस पदाधिकारी बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.