रामगढ़: जिले के घाटो थाना क्षेत्र के लाइयो दक्षिणी पंचायत के गोसी गांव में जंगल से भटक कर हाथी का बच्चा गांव में घुस से गया. मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन वनकर्मी वहां नहीं पहुंचे. तब गांव वालों ने हाथी के बच्चे को पकड़ कर खुद ही जंगल की ओर छोड़ दिया.
अफरा-तफरी
ग्रामीण हाथी के बच्चे को जैसे तैसे जंगल के किनारे लेकर पहुंचे. जैसे ही हाथी का बच्चा जंगल के किनारे पहुंचा वैसे ही जंगल से हथनी निकल कर बाहर आई और अपने बच्चे को साथ ले गई. इस दौरान हथनी को देखकर गांव वाले में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें- चंद्रयान- 2 की सफल लैंडिंग के लिए दुआ, कहा- गौरव के पल का बेसब्री से है इंतजार
वन विभाग लापरवाह
बता दें कि घोसी गांव में पिछले 15 दिनों से 10 से 15 की संख्या में हाथियों के झुंड ने डेरा डाल रखा है. रात होते ही हाथियों का झुंड गांव के आसपास लगे फसलों को बर्बाद करता है. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड से बिछड़ कर हाथी का बच्चा गांव पहुंच गया था और दूसरी और हथनी ने बच्चे की तलाश में उत्पात मचा रखी थी. लोगों का आरोप है कि वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.