रामगढ़: जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. पुलिस की लगातार चौकसी के बाद भी अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार को वेस्ट बोकारो के घाटो ओपी क्षेत्र से बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने का प्रयास किया.
वेस्ट बोकारो घाटो ओपी क्षेत्र के केदला झारखंड कोलियरी के बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने का प्रयास किया. अपराधियों ने देर रात चोरों ने गैस कटर से शटर काटकर पूरे एटीएम को क्षतिग्रस्त भी कर दिया.
मामले की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया. लेकिन एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है.