रामगढ़: जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन (Barkakana Railway Station) में रविवार देर रात आर्मी जवानों के बीच छुराबाजी की घटना हुई थी. दोनों जवान घटना के बाद ट्रेन पकड़कर फरार हो गए थे, लेकिन छुट्टी पर जा रहे आर्मी जवानों की टोली ने ही हमला करने वाले दोनों जवानों को धर दबोचा. जवानों ने आरोपियों को पकड़कर गढ़वा रेलवे स्टेशन पर आर्मी की टीम के हवाले कर दिया. टीम दोनों आरोपियों को पकड़कर रामगढ़ ले गई.
इसे भी पढे़ं: रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर मच गई अफरा-तफरी, आपस में लड़ने लगे जवान, देखें वीडियो
बरकाकाना रेलवे स्टेशन में छुट्टी पर जा रहे 15 जवानों की टोली में 2 जवानों के बीच झड़प हो गई. जिसमें 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों जवानों पर चाकू से वार किया गया था. घटना के बाद घायल जवानों को बरकाकाना रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवानों को मिलिट्री हॉस्पिटल रामगढ़ ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को नामकुम मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर कर दिया.
आरोपी जवानों के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सिख रेजीमेंट सेंटर के अधिकारियों ने छुट्टी पर जा रहे सभी जवानों को फोन कर मामले की पूरी जानकारी ली और आरोपियों को पकड़कर ट्रेन से उतारने का निर्देश दिया था. जिसके बाद जवानों ने मिलकर हमला करने वाले दोनों जवानों को गढ़वा रेलवे स्टेशन पर उतारकर रामगढ़ के आर्मी की टीम के हवाले कर दिया. वहीं पकड़े गए दोनों जवानों के खिलाफ अगली कार्रवाई सिख रेजीमेंट सेंटर के अधिकारियों द्वारा छावनी के अंदर ही की जाएगी. पकड़े गए दोनों हमलावर जवान में नवजीत सिंह पंजाब के रहने वाले हैं. जबकि प्रदीप कुमार हरियाणा के रहने वाले हैं. दोनों नायक हवलदार के पद पर सिख रेजीमेंट सेंटर रामगढ़ में कार्यरत हैं.