रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के संग्रामपुर में कथित तौर पर भूख से 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई है. मृतक महिला का नाम उपासो देवी है जो गांव में भीख मांग कर गुजर बसर करती थी. जांच में पाया गया है कि वृद्ध महिला को पिछले तीन वर्षों से सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा था.
'नहीं मिली मदद'
हालांकि, यह सभी सरकारी तंत्र से गुहार लगा चुकी थी. इस संबंध में मृतक के बेटे जोगन नायक का कहना है कि घर में 15 दिनों से अनाज नहीं है. उसने बताया कि अधिकारियों के यहां फरियाद लगाता रहा मगर टाल मटोल का रवैया रहा.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार से निकलेंगे महिला जनधन खाता से 500 रुपए, पीएम मोदी की सौगात
दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी
वहीं, मुखिया का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ था. पूरे मामले में जांच की जा रही है. इधर, सूचना पर मौके पर अधिकारियों की टीम ने मृतक के घर पहुंचकर पूछताछ की है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.