रामगढ़: विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी लगातार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. विधानसभा क्षेत्र में कहीं जनसंपर्क तो कहीं पंचायत सम्मेलन तो कहीं मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. रोजाना पार्टी सदस्यता ग्रहण भी लोगों को करवा रही है. गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और आजसू की रामगढ़ विधानसभा से घोषित उम्मीदवार सुनीता चौधरी अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और सुनीता चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी कर रहे हैं.
इस कार्यक्रम में उमड़ रही भीड़ से पार्टी के लोग जहां गदगद हैं तो वहीं रामगढ़ के पूर्व विधायक वर्तमान में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और प्रत्याशी सुनीता चौधरी भी उत्साहित हैं. दोनों का कहना है कि आजसू जो रामगढ़ विधानसभा में काम किए हैं. उसको देखते हुए लोग पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं और समर्थन भी कर रहे हैं.
कई वार्ड में मिलन समारोह का आयोजन
आजसू की घोषित उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी की जीत पक्की करने के लिए चंद्र प्रकाश चौधरी जिले में लगभग 8 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. रामगढ़ छावनी क्षेत्र के वार्ड नंबर 7, वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 1 में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस सामारोह में लोगों को लखनऊ विधानसभा क्षेत्र के घोषित उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
ये भी देखें- महाराष्ट्र-हरियाणा का एक चरण में चुनाव , फिर झारखंड का चुनाव 5 चरण में क्यों: लखमा
आजसू के गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी जहां से चुनाव लड़ती है पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ती है. पार्टी के कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन के साथ उम्मीदवार को जिताने का काम करते हैं. गठबंधन एक चुनाव का पार्ट है, सहमति है. अभी तक गठबंधन क्लियर नहीं हुआ है लेकिन पार्टी की तैयारी जोरों पर है. जहां भी पार्टी चुनाव लड़ रही है. वह सभी जगह पर पार्टी का कार्यक्रम चल रहा है ताकि अपनी उपस्थिति बेहतर ढंग से दर्ज करें और झारखंड में अस्थाई सरकार बने.