रामगढ़: कोरोना वायरस से बचाव और इसके रोकथाम के लिए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉक डाउन किया गया है. जिला प्रशासन भी कोविड-19 को रोकने के लिए हर छोटी से छोटी गतिविधि पर भी पैनी नजर रख रहा है. सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी नहीं कर रही है. इसी कड़ी में एनएच 33 चुट्टूपालू में बने पुनदाग टोल प्लाजा में रांची जाने और रामगढ़ आने वाले वाहनों की लगातार जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, संदेह के घेरे में डीआरएम ऑफिस के 100 से ज्यादा कर्मी
सीमाओं को किया गया है सील
जिला प्रशासन ने रामगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. ताकि इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, किसी भी अन्य वाहन को जिले में प्रवेश करने की अनुमति न मिले.
ये भी पढ़ें- रिम्स पहुंचा मोबाइल सैंपल कलेक्शन बूथ, डॉक्टरों ने कहा- कोरोना से जंग में होगा कारगर
24 घंटे मौजूद रहती है पुलिस
टोल प्लाजा पर रांची जिले के पुलिसकर्मी और रामगढ़ जिले के पुलिसकर्मी 24 घंटे प्रतिनियुक्त रहते हैं. रांची जाने और रामगढ़ आने सभी गाड़ियों की डाटा एंट्री की जा रही है. अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में बैंक कर्मी हजारीबाग से रामगढ़ होते हुए रांची जिले में प्रवेश करते देखे गए हैं.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड में 32 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, देश में 1,992 मरीज हुए स्वस्थ
टोल प्लाजा का लिया जायजा
उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी ने भी चुटूपालु स्थित पुनदाग टोल प्लाजा का निरीक्षण किया. वहां प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी हाल में कोई अन्य गाड़ी जिले में प्रवेश न कर पाए.