रामगढ़: चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ (CHHATH PUJA 2021) सोमवार से नहाय खाय के साथ ही शुरू हो रहा है. पवित्रता-शुद्धता और लोक आस्था का महापावन पर्व छठ गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही सपन्न हो जाएगा. इसको लेकर बाजारों में गहमा-गहमी बढ़ गई है. महापर्व को देखते हुए रामगढ़ बाजार समिति में ट्रकों से भर-भर कर फल मंगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-CHHATH PUJA 2021: मेयर आशा लकड़ा ने छठ घाट का किया निरीक्षण, चेंजिंग रूम की व्यवस्था के निर्देश
दरअसल, मंडी में आंध्र प्रदेश और बिहार से केले तो जम्मू कश्मीर से सेब मंगाए गए हैं. पिछले साल कोरोना के कारण प्रभावित हुए छठ पूजा के बाद जब इस साल छठ पूजा की तैयारियां चल रहीं हैं तो लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि पर्व के मद्देजनर फलों पर महंगाई का असर देखा जा रहा है. इसका असर खरीद-बिक्री पर भी दिख रहा है. विक्रेताओं का कहना है कि लोग खरीदारी तो कर रहे हैं लेकिन कम. जो लोग पहले एक पेटी सेब लेते थे, अब वे किलो में सेब ले रहे हैं. दूसरे फलों का भी यही हाल है.
सेब, नाशपाती, अनार, केला, अंगूर, नारियल, अनानास, घाघल, शलीफा, ईख, नींबू, संतरा तथा अमरूद आदि फल के भाव काफी बढे़ हुए हैं. इसके अलावा नारियल के अलावा टाभा, संतरा, पान, पूजन सामग्री की भी खरीदारी हो रही है.