रामगढ़ः कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण रोकथाम के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. बिना मास्क पहने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला रहा है.
यह भी पढ़ेंःरात 8:00 बजे के बाद कई दुकानों ने जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना, 80% दुकानें रही बंद
जिला में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया. गाइडलाइन के अनुसार बिना मास्क घरों से बाहर नहीं निकलना हैं. इसके बावजूद 25 प्रतिशत लोग बिना मास्क के सड़क पर घूमते दिख रहे हैं. इन्हीं लोगों को देखते हुए रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
मास्क का किया जा रहा वितरण
मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अंचल निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं, ताकि लोग बिना मास्क घर से बाहर ना निकलें. इसके साथ ही मास्क का भी वितरण किया जा रहा है, जिससे संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके.