रामगढ़: मंगलवार रात रांची-रामगढ़ मार्ग पर चुटूपालू घाटी में एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटना में एक मजूदूर की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक की मौत इलाज के दौरान होने की बात कही जा रही है. वहीं 6 मजदूरों में से एक का अभी भी कोई पता नहीं चल पाया है.
लौह-पत्थर लेकर राजस्थान जा रहा था ट्रेलर
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से लौह-पत्थर लाद कर राजस्थान जा रहा ट्रेलर घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. जिसमें ड्राइवर, खलासी और 6 मजदूर सवार थे. ट्रेलर में चतरा इटखोरी के अभिमन्यु कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह, अमर कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन्हें बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 80.59% छात्र हुए पास, रोहतास के हिमांशु को प्रथम स्थान
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर पर 8 लोग सवार थे. ट्रेलर में 5 लोग यात्री के रूप में सवार हुए थे. आपको बताते चलें कि चैटर मोड़ के पास यह ट्रेलर दुर्घटना ग्रस्त हुआ है. जहां पर लगातार हादसे होते रहते हैं, लेकिन एनएचआई की लापरवाही की वजह से यह दुर्घटना होने की बात कही जा रही है. पूर्व में अलकतरा से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. गर्मी के कारण अलकतरा पिघल कर सड़क पर बह रहा है. सड़क पर अलकतरा बहने के कारण यह ट्रेलर रात को दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.