रामगढ़: पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में उठे आक्रोश को लेकर रामगढ़ में लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. पाकिस्तानी विमानों से लड़ते वक्त भारतीय पॉयलट अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गया. हालांकि जिनेवा संधि के मद्देनजर पाकिस्तान अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर देगा.
रामगढ़ के छावनी मैदान में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और आतंकी मसूद अजहर के 30 फीट लंबे पुतले को जलाकर युवाओं ने अपना विरोध जताया. इस दौरान युवाओं ने कहा कि उनके मन में उबाल है. अगर इसी तरह कायराना हरकत पाकिस्तान करेगा, तो अंजाम भुगतने के लिए पाकिस्तान को तैयार रहना होगा.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी विमान F-16 को भारतीय वायुसेना के MIG-21 ने भारतीय सीमा में घुसपैठ के दौरान मार गिराया. इस दौरान MIG-21 पर पाकिस्तान की ओर हमला किया गया और विमान क्षतिग्रस्त हो गया. पाकिस्तान ने दावा किया कि भारतीय पॉयलट उसकी गिरफ्त में है, जिसके बाद भारत की ओर से पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त को तलब कर पॉयलट को सकुशल छोड़ने के लिए कहा गया. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने संसद में आदेश जारी किया कि अभिनंदन को शुक्रवार को भारत के हवाले कर दिया जाएगा.