ETV Bharat / state

रामगढ़ में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी पर 6 दुकानें सील, SDO ने किया शहर का निरीक्षण - रामगढ़ एसडीओ ने शहर की 6 दुकानों को सील किया

रामगढ़ जिले में शुक्रवार को एसडीओ के नेतृत्व में एसडीपीओ अनुज उरांव और अंचल अधिकारी ने पुलिस बल के साथ शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर करने वाले 6 दुकानदारों की दुकानों को सील करा दिया.

violation of lockdown in ramgargh
SDO ने रामगढ़ का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:06 PM IST

रामगढ़ः एक तरफ जहां प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग प्रशासन के इन प्रयासों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं. प्रशासन ने अब ऐसे लागों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को एसडीपीओ और एसडीओ ने शहर का निरीक्षण कर लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले 6 दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया.

SDO ने शहर का किया निरीक्षण.

एसडीओ संग एसडीपीओ ने बाजारों का किया निरीक्षण
लॉकडाउन के नियमों का पालन शहर में हो रहा है या नहीं, यह परखने के लिए एसडीओ कीर्ति श्रीजी के नेतृत्व में एसडीपीओ अनुज उरांव और अंचल अधिकारी ने पुलिस बल के साथ शहर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम मेन रोड, सुभाष चौक, लोहार टोला, चट्टी बाजार की दुकानों और बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने जांचा कि दुकानदार और बाजार आए लोग मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं या नहीं. निरीक्षण के दौरान 6 दुकानदारों को नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा. इसके बाद एसडीओ ने सभी छह दुकानों को सील करा दिया.

इसे भी पढ़ें- रांचीः बंद रहीं कृषि पंडरा बाजार समिति की दुकानें, चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर दो दिन और रहेगी बंदी

रामगढ़ में कोरोना के कुल 295 मामले
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, रामगढ़ जिले में कोरोना के कुल 295 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 161 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इनमें से एक की कोरोना से मृत्यु भी हो चुकी है. इसके चलते फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सप्ताह के तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दुकानों को बंद करने का आह्वान किया है.

रामगढ़ः एक तरफ जहां प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग प्रशासन के इन प्रयासों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं. प्रशासन ने अब ऐसे लागों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को एसडीपीओ और एसडीओ ने शहर का निरीक्षण कर लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले 6 दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया.

SDO ने शहर का किया निरीक्षण.

एसडीओ संग एसडीपीओ ने बाजारों का किया निरीक्षण
लॉकडाउन के नियमों का पालन शहर में हो रहा है या नहीं, यह परखने के लिए एसडीओ कीर्ति श्रीजी के नेतृत्व में एसडीपीओ अनुज उरांव और अंचल अधिकारी ने पुलिस बल के साथ शहर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम मेन रोड, सुभाष चौक, लोहार टोला, चट्टी बाजार की दुकानों और बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने जांचा कि दुकानदार और बाजार आए लोग मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं या नहीं. निरीक्षण के दौरान 6 दुकानदारों को नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा. इसके बाद एसडीओ ने सभी छह दुकानों को सील करा दिया.

इसे भी पढ़ें- रांचीः बंद रहीं कृषि पंडरा बाजार समिति की दुकानें, चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर दो दिन और रहेगी बंदी

रामगढ़ में कोरोना के कुल 295 मामले
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, रामगढ़ जिले में कोरोना के कुल 295 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 161 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इनमें से एक की कोरोना से मृत्यु भी हो चुकी है. इसके चलते फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सप्ताह के तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दुकानों को बंद करने का आह्वान किया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.