गढ़वा: गुरु नानक देव जी के 550वें में प्रकाश पर्व को यादगार बनाने के लिए रामगढ़ के सिख समुदाय के लोगों ने 55 पाउंड का केक काटा और एक दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाईयां दीं.
इस केक को बनाने का उद्देश्य गुरु नानक देव जी की जयंती के 550 साल पूरा होने का जश्न मनाना था. यह दिन सिख समुदाय के लिए बेहद पावन और महत्वपूर्ण है. पूरी दुनिया में सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया गया.
इस दिन गुरु नानक देव जी के जीवन और उनकी दी हुई शिक्षाओं को याद करने के लिए कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं. गुरु नानक देव जी की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है.