रामगढ़ः जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में नकली ऑयल को असली बताकर बाजार में खपाने का एक मामला सामने आया है. रविवार को पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नकली मोबिल ऑइल, ड्रम मिक्चर मशीन नापने वाले जार और ग्राम से मोबिल निकालने वाली मशीन को जब्त किया है, साथ ही साथ पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, अब तक नमकीन बिस्कुट, डाबर तेल, डाबर गुलाब जल जैसी कंपनियों की डुप्लीकेसी के बारे में सुनी होगी. लेकिन अब मार्केट में कैस्ट्रॉल जैसी नामचीन कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल आयल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. रविवार को पुलिस टीम ने सौंदा बस्ती के घर में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा की दो हॉकी खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए जाएंगी अमेरिका, एसपी से की मुलाकात
भुरकुंडा पुलिस टीम ने 10 ड्रम मोबिल भरा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. यहां से जिले में कई जगहों पर मोबिल ऑयल की सप्लाई की जाने की बात सामने आई है.
यही नहीं भुरकुंडा पुलिस ने जब आरोपियों के घर को खंगालना शुरू किया तब कैस्ट्रोल कंपनी के नाम पर अवैध तरीके से तैयार किया गया मोबिल ऑयल के डिब्बे मिले हैं, जिसमें मोबिल भरा हुआ है.