ETV Bharat / state

रामगढ़ः गांजा की तस्करी करते हुए 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में माल बरामद - रामगढ़ में गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान

भुरकुंडा लोकल सेल आफिस क्षेत्र में पुलिस ने छापामार अभियान के तहत 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सवा किलो गांजा बरामद किया. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

गांजा की तस्करी करते हुए 4 गिरफ्तार
गांजा की तस्करी करते हुए 4 गिरफ्तार
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:56 PM IST

रामगढ़ः जिले के भुरकुंडा लोकल सेल आफिस क्षेत्र में सवा किलो गांजे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी गांजा खरीद बिक्री करने के लिए भुरकुंडा के लोकल सेल के समीप जमा हुए थे. आरोपियों के नाम प्रमोद कुमार सिंह, बालेश्वर पासवान, सत्येंद्र राम व अशोक कुमार तिवारी हैं. सभी भुरकुंडा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. भुरकुंडा थाना प्रभारी को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध गांजे के कारोबार भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में कर रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस पूरे मामले में तहकीकात का जा रही थी.

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि लोकल सेल के समीप एक झोपड़ीनुमा होटल से गांजा खरीद-बिक्री करने के लिए कुछ लोग वहां इकट्ठा है, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने भुरकुंडा थाना प्रभारी के साथ एक पुलिस टीम ने जब छापेमारी की तो वहां से चार लोगों को भुरकुंडा पुलिस ने पकड़ा है.

यह भी पढ़ेंः पलामूः अशोका बिल्डकॉन पर लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज

पकडे़ गए लोगों के पास से करीब सवा किलो गांजा भी बरामद हुआ है. पूरे मामले में भुरकुंडा ओपी प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग भुरकुंडा लोकल सेल स्थित उक्त होटल में गांजा पीने के साथ-साथ गांजा बेचने का भी काम कर रहे हैं.

पकड़े गए लोग वहां बैठकर गांजा पी रहे थे. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से करीब सवा किलो गांजा बरामद किया गया. ओपी प्रभारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों जेल भेज दिया है.

रामगढ़ः जिले के भुरकुंडा लोकल सेल आफिस क्षेत्र में सवा किलो गांजे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी गांजा खरीद बिक्री करने के लिए भुरकुंडा के लोकल सेल के समीप जमा हुए थे. आरोपियों के नाम प्रमोद कुमार सिंह, बालेश्वर पासवान, सत्येंद्र राम व अशोक कुमार तिवारी हैं. सभी भुरकुंडा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. भुरकुंडा थाना प्रभारी को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध गांजे के कारोबार भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में कर रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस पूरे मामले में तहकीकात का जा रही थी.

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि लोकल सेल के समीप एक झोपड़ीनुमा होटल से गांजा खरीद-बिक्री करने के लिए कुछ लोग वहां इकट्ठा है, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने भुरकुंडा थाना प्रभारी के साथ एक पुलिस टीम ने जब छापेमारी की तो वहां से चार लोगों को भुरकुंडा पुलिस ने पकड़ा है.

यह भी पढ़ेंः पलामूः अशोका बिल्डकॉन पर लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज

पकडे़ गए लोगों के पास से करीब सवा किलो गांजा भी बरामद हुआ है. पूरे मामले में भुरकुंडा ओपी प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग भुरकुंडा लोकल सेल स्थित उक्त होटल में गांजा पीने के साथ-साथ गांजा बेचने का भी काम कर रहे हैं.

पकड़े गए लोग वहां बैठकर गांजा पी रहे थे. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से करीब सवा किलो गांजा बरामद किया गया. ओपी प्रभारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.