रामगढ़: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 मरीजों की स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. यह तीनों मरीज कोविड-19 अस्पताल में भर्ती थे.
कोविड-19 से जंग जीतने वाले 3 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे कर उन्हें घर भेज दिया गया है. वहीं, जिला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम ने गुलाब का फूल और सूखा राशन का पैकेट देकर तीनों व्यक्तियों को विदा किया. तीनों को अनिवार्य रूप से 7 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. तीनों व्यक्तियों ने जिला प्रशासन और डॉक्टरों का धन्यवाद किया. बता दें कि ठीक होने वाले मरीजों में एक रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र और दो व्यक्ति मांडू प्रखंड से हैं.
ये भी पढ़ें- तेजी से कोरोना को मात दे रहा है गढ़वा, 59 में 50 मरीज हुए ठीक
वहीं, सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी ने कहा कि ठीक हुए मरीज को कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी खबर है कि मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं. साथ ही कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार के जरिए दिए गए गाइडलाइन का पालन करें.