ETV Bharat / state

रामगढ़: 55 मवेशी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटे डीएसपी - रामगढ़ में 55 मवेशी गिरफ्तार

रामगढ़ जिले में 55 मवेशी, 3 तस्कर और एक टाटा मैजिक को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, मवेशियों को लेकर पहुंचा ट्रक मवेशियों को उतारकर फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन पूरे मामले की डीएसपी जांच कर रहे हैं.

3 cattle smugglers arrested with  55 cattle in ramgarh
55 मवेशी बरामद
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:06 AM IST

रामगढ़: बरलांगा थाना क्षेत्र के डाकागढ़ा से 55 मवेशी के साथ तीन मवेशी तस्कर और एक छोटा मिनी टेंपो पुलिस अधीक्षक के सूचना पर बरामद किया है, लेकिन जिस ट्रक से मवेशी को उतारा जा रहा था वह ट्रक मवेशी उतारकर फरार हो गया. इस पूरे मामले में डीएसपी मुख्यालय की तरफ से जांच की जा रही है.

3 cattle smugglers arrested with  55 cattle in ramgarh
टाटा मैजिक जब्त

3 मवेशी तस्कर गिरफ्तार

10 चक्का ट्रक में से मवेशी उतार कर छोटी गाड़ियों में लादकर बंगाल के झालदा बाजार ले जाने की फिराक में थे, लेकिन बरलांगा पुलिस वहां पहुंचकर बिहार के जहानाबाद के तीन लोगों के साथ 55 मवेशी और एक मिनी टेंपो को जब्त किया, लेकिन इस पूरे मामले में जिस ट्रक से मवेशी वहां तक पहुंचे थे उस ट्रक के चालक ने बरलांगा थाना क्षेत्र के झारखंड और बंगाल के बॉर्डर के समीप डाकागढा के पास सभी मवेशियों को उतारकर पुलिस के आने से पहले ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं, बरलांगा पुलिस ने 55 मवेशियों को लाद रहे टाटा मैजिक और बिहार के जहानाबाद के 3 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड उपचुनावः मतगणना की सभी तैयारियां, दुमका में 18 राउंड तक होगी वोटों की गिनती

55 मवेशी हुए बरामद

पूरे मामले में बरलांगा थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो ट्रक मवेशियों को उतारकर फरार हो चुका था, जबकि जो फोटो हमारे पास है उसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह मवेशी को ट्रक से उतारा जा रहा है और फिर छोटी गाड़ियों में लादा जा रहा है. पूरे मामले में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश ने कहा कि सूचना के बाद बरलंगा पुलिस को वहां भेजा गया था पुलिस ने वहां से 55 मवेशी तीन लोग और एक छोटी गाड़ी को जब्त किया गया है, ट्रक को भगाया गया है या ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है या पुलिस को ट्रक चालक ने चकमा दिया है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

रामगढ़: बरलांगा थाना क्षेत्र के डाकागढ़ा से 55 मवेशी के साथ तीन मवेशी तस्कर और एक छोटा मिनी टेंपो पुलिस अधीक्षक के सूचना पर बरामद किया है, लेकिन जिस ट्रक से मवेशी को उतारा जा रहा था वह ट्रक मवेशी उतारकर फरार हो गया. इस पूरे मामले में डीएसपी मुख्यालय की तरफ से जांच की जा रही है.

3 cattle smugglers arrested with  55 cattle in ramgarh
टाटा मैजिक जब्त

3 मवेशी तस्कर गिरफ्तार

10 चक्का ट्रक में से मवेशी उतार कर छोटी गाड़ियों में लादकर बंगाल के झालदा बाजार ले जाने की फिराक में थे, लेकिन बरलांगा पुलिस वहां पहुंचकर बिहार के जहानाबाद के तीन लोगों के साथ 55 मवेशी और एक मिनी टेंपो को जब्त किया, लेकिन इस पूरे मामले में जिस ट्रक से मवेशी वहां तक पहुंचे थे उस ट्रक के चालक ने बरलांगा थाना क्षेत्र के झारखंड और बंगाल के बॉर्डर के समीप डाकागढा के पास सभी मवेशियों को उतारकर पुलिस के आने से पहले ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं, बरलांगा पुलिस ने 55 मवेशियों को लाद रहे टाटा मैजिक और बिहार के जहानाबाद के 3 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड उपचुनावः मतगणना की सभी तैयारियां, दुमका में 18 राउंड तक होगी वोटों की गिनती

55 मवेशी हुए बरामद

पूरे मामले में बरलांगा थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो ट्रक मवेशियों को उतारकर फरार हो चुका था, जबकि जो फोटो हमारे पास है उसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह मवेशी को ट्रक से उतारा जा रहा है और फिर छोटी गाड़ियों में लादा जा रहा है. पूरे मामले में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश ने कहा कि सूचना के बाद बरलंगा पुलिस को वहां भेजा गया था पुलिस ने वहां से 55 मवेशी तीन लोग और एक छोटी गाड़ी को जब्त किया गया है, ट्रक को भगाया गया है या ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है या पुलिस को ट्रक चालक ने चकमा दिया है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.