रामगढ़: जिले में अवैध बालू माफिया के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई है. जिला के अलग-अलग थाना पुलिस ने पिछले 3 दिनों में 22 अवैध बालू लदे वाहनों को जब्त किया है. रामगढ़ में अवैध बालू उठाव का खेल लंबे समय से चल रहा था. बालू माफिया रात के अंधेरे बालू उठाव करने में लगे थे, लेकिन पिछले 3 दिनों में रामगढ़ जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने 22 अवैध बालू लदे वाहनों को जब्त किया है. मामले में डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि 11 बालू लदे वाहन को गोला थाना क्षेत्र से और 11 पतरातू थाना क्षेत्र से जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-2 महीने स्कूल नहीं खुलेंगे तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा: रमेश्वर उरांव
माफिया में खलबली
पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया में खलबली मच गई है. सूत्रों के अनुसार रामगढ़ जिले के सभी क्षेत्रों में खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध बालू तस्करी का खेल सालों से चल रहा है. फिलहाल, पुलिस के सख्त रवैये से बालू और कोयला माफिया में खलबली मची हुई है. रामगढ़ जिले के एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिले में कोयला, बालू और लोहा सहित किसी भी तरह का अवैध कारोबार नहीं करने दिया जाएगा. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.