रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र चुटूपालू घाटी गड़के मोड़ के पास देर रात दो मिनी ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर सहित एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद रांची पटना फोरलेन एक ओर पूरी तरह बंद कर दिया गया और घाटी को वनवे कर आवागमन शुरू किया गया.
घायल रिम्स में भर्ती
लगातार चुटूपालू घाटी में दुर्घटना हो रही है और घाटी में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात रांची से हजारीबाग जाने के क्रम में मिनी ट्रक और टाटा टर्बो ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में ड्राइवर समेत एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं जिसका इलाज रिम्स में कराया जा रहा है.
सामान बिखरे
घटना के संबंध में बताया गया कि रांची से शर्मा ट्रांसपोर्ट से सामान लादकर रामगढ़ जा रहे ट्रक, ओडिशा से सामान लादकर मुंबई जा रहे है टर्बो ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद मिनी ट्रक सड़क पर पलट गया और उसमें लोड रखा सामान सड़क पर बिखर गया.
दो ट्रकों की टक्कर
मिनी ट्रक की टक्कर से टर्बो ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें भी रखा घरेलू सामान बर्बाद हो गया. टक्कर के बाद रांची पटना फोरलेन एक ओर पूरी तरह से जाम हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वनवे कर आवागमन को सुचारू करवाया गया.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में युवक की संदेहास्पद मौत, गांव के कुछ लोगों ने पहले दी थी धमकी
दो लोगों की दर्दनाक मौत
घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना के एएसआई ने बताया कि दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है और दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जबकि टर्बो ट्रक के ड्राइवर ने कहा कि पीछे से मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद वह संतुलन खोकर डिवाइडर पर जा गिरा और मिनी ट्रक पलटते हुए पूरा सामान बिखर गया और उसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई.