रामगढ़: जिले में पांडे गिरोह के दो बदमाशों को भुरकुंडा पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इन पर जेल में बंद पांडे गिरोह के विकास तिवारी के इशारे पर SSEPL मोबाइल क्रशर कंपनी के मैनेजर और कर्मियों को धमकी देने और मारपीट करने का आरोप था. इसमें पुलिस ने विकास तिवारी सहित 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. धमकी के बाद क्रेशर संचालक ने क्रेशर को बंद कर दिया गया था.
पुलिस के मुताबिक सीसीएल सौंदा डी रेलवे साइडिंग स्थित SSEPL मोबाइल क्रशर कंपनी के मैनेजर और कर्मियों के साथ 31 मई को रंगदारी मांगी गई थी. इसे लेकर आरोपियों ने 2 जून की रात कंपनी के मैनेजर के साथ भी मारपीट की थी. पूरी घटना को पांडे गिरोह के जेल में बंद विकास तिवारी और विकास साहू के इशारे पर अंजाम दिया गया था. इस मामले में भुरकुंडा पुलिस ने विकास तिवारी समेत 10 नामजद अभियुक्तों के साथ-साथ 6-7 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें:- रामगढ़: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक की मौत और 7 घायल
भुरकुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना और टेक्निकल टीम की मदद से नामजद अभियुक्त सतीश ठाकुर और विभांशु भारद्वाज को नलकारी पुल के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों ने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है. दोनों ने इसके अलावा भी कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकर की है. फिलहार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.