रामगढ़ः जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कडरू पहाड़ के दुधमटिया जंगल में पेड़ से युवक-युवती के शव झूलते मिले. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारा. घटनास्थल के पास से एक स्कूटी भी मिली है, जिसकी डिक्की में साड़ी सिंदूर और कंघी मिली.
ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग ने ली वार्ड पार्षद की जान, आरोपी प्रेमिका गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
स्थानीय ग्रामीण बीरबल ने बताया कि सोमवार सुबह जंगल में गांव वाले लकड़ी चुनने के लिए गए थे. यहां लोगों ने देखा कि एक लड़का-लड़की का शव पेड़ से लटका है. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया. मृतकों की पहचान मोनिका कुमारी निवासी कडरू और सूरज करमाली कुच्चु (ओरमांझी, रांची) के रूप में की गई है. मौका मुआयना के बाद पुलिस गांव के लोगों और मृतकों के परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि दोनों वहां कैसे आए. परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की रात 9:00 बजे खाना खाकर अपने रूम में सोने चली गई थी. इसके बाद क्या हुआ उन्हें पता नहीं है. फिलहाल रामगढ़ जिले के कडरू के पहाड़ पर पेड़ पर युवक और युवती का शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. घटना के संबंध में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़ रही मामला
युवक-युवती की मौत के इस मामले को पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. पुलिस तहकीकात कर रही है कि दोनों ने आत्महत्या की या दोनों की हत्या हुई है. यह भी कहा जा रहा है कि समाज और परिवार या किसी अन्य कारण से दोनों ने एक साथ दुपट्टे को फंदा बनाकर पेड़ पर झूल कर खुदकुशी कर ली है. इधर घटनास्थल पर पेड़ पर शव टंगे होने की सूचना पर आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ लगी है.
क्या कहती है पुलिस
बरकाकाना ओपी के एएसआई भूपेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि दोनों की मौत कैसे हुई. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. बहरहाल दोनों के परिजनों से पूछताछ चल रही है.