रामगढ़: भदानीनगर थाना क्षेत्र के मतकमा चौक में 26 मई को हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. दोनों युवक किसी गैंग से संबंध नहीं रखते हैं लेकिन दोनों क्षेत्र के बड़े जुआरी हैं.
पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में गोली चली थी. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने प्रेस वार्ता की. एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के मुताबिक गिरफ्तार दोनों युवक किसी गैंग से संबंध नहीं रखते हैं. राकेश उर्फ कल्लू को जांघ में गोली मारी गई थी.
गोली मारने वाले दोनों युवक बहुत बड़े जुआरी है और पत्ते सेट करने में भी माहिर हैं. अनेक बार जुए में पैसा हारने के दौरान लोगों से पैसा छीनने व लूटने का आरोप भी दोनों पर लग चुका है.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः अनलॉक-1 को लेकर प्रशासन अलर्ट, बगैर मास्क आवागमन करने वालों पर विशेष नजर
गोलीकांड के दिन अर्थात 26 मई को भी जुआ खेलने के दौरान काफी विवाद हुआ था. उसी विवाद के बाद शाम को राकेश उर्फ कल्लू पर गोली चलाई गई थी, लेकिन निशाना चूक जाने के कारण कल्लू की जान बच गई और गोली उसके जांघ में लगी थी.
एसपी प्रभात कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गोलीकांड को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.