ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के मैदान में बचे 18 प्रत्याशी, स्क्रूटनी में दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द - रामगढ़ उपचुनाव

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भरे प्रत्याशियों के फॉर्म की स्क्रूटनी बुधवार को हुई. जिसमें दो लोगों का नामांकन रद्द कर दिया गया. 10 फरवरी तक नाम वापस लेने का समय निर्धारित है.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:43 PM IST

रामगढ़ः विधानसभा उपचुनाव में अब 18 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. बुधवार को स्क्रूटनी के बाद दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया. जिसके बाद कुल 18 प्रत्याशी बचे हैं. बता दें कि कुल 20 उम्मीदवारों ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए पर्चा भरा था.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन का समय खत्म, 20 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बुधवार को रामगढ़ विधनासभा उपचुनाव के लिए स्क्रूटनी का दिन था. स्क्रटनी के दौरान दो लोगों के फॉर्म में गलती पाई गई. जिसकी वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. स्कूटनी में जिन दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया वे हैं संजय कुमार (निर्दलीय) और नितेश कुमार सिन्हा (भारतीय राष्ट्रीय जगसेवा पार्टी).

स्कूटनी के बाद अब मैदान में 18 प्रत्याशी बचे हैं. हालांकि अभी 10 तारीख तक नाम वापस की तिथि है. 10 फरवरी दोपहर 3 बजे के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे. नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन प्रत्याशियों को किया जाएगा.

फिलहाल जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वो हैं बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी), युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी), संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी), अजीत कुमार (निर्दलीय), इमाम सफी (निर्दलीय), कामदेव महतो (निर्दलीय), तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय), धनंजय कुमार पुटुस (निर्दलीय), पांडव कुमार महतो (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (निर्दलीय), फारुख अंसारी (निर्दलीय), मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), महिपाल महतो (निर्दलीय), रामावतार महतो (निर्दलीय), रंजीत महतो (निर्दलीय), सहदेव कुमार (निर्दलीय) और सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय).

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. जबकि मतगणना 02 मार्च को होगी. बता दें कि भले ही 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच माना जा रहा है.

रामगढ़ः विधानसभा उपचुनाव में अब 18 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. बुधवार को स्क्रूटनी के बाद दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया. जिसके बाद कुल 18 प्रत्याशी बचे हैं. बता दें कि कुल 20 उम्मीदवारों ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए पर्चा भरा था.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन का समय खत्म, 20 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बुधवार को रामगढ़ विधनासभा उपचुनाव के लिए स्क्रूटनी का दिन था. स्क्रटनी के दौरान दो लोगों के फॉर्म में गलती पाई गई. जिसकी वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. स्कूटनी में जिन दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया वे हैं संजय कुमार (निर्दलीय) और नितेश कुमार सिन्हा (भारतीय राष्ट्रीय जगसेवा पार्टी).

स्कूटनी के बाद अब मैदान में 18 प्रत्याशी बचे हैं. हालांकि अभी 10 तारीख तक नाम वापस की तिथि है. 10 फरवरी दोपहर 3 बजे के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे. नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन प्रत्याशियों को किया जाएगा.

फिलहाल जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वो हैं बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी), युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी), संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी), अजीत कुमार (निर्दलीय), इमाम सफी (निर्दलीय), कामदेव महतो (निर्दलीय), तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय), धनंजय कुमार पुटुस (निर्दलीय), पांडव कुमार महतो (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (निर्दलीय), फारुख अंसारी (निर्दलीय), मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), महिपाल महतो (निर्दलीय), रामावतार महतो (निर्दलीय), रंजीत महतो (निर्दलीय), सहदेव कुमार (निर्दलीय) और सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय).

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. जबकि मतगणना 02 मार्च को होगी. बता दें कि भले ही 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.