ETV Bharat / state

पलामू के नावाजयपुर में युवक की गोली मार कर हत्या, जमीन विवाद की आशंका

नावाजयपुर थाना क्षेत्र में नीरज कुमार की गोली मार कर हत्या (Youth shot dead in Palamu) कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Youth shot dead in Palamu
पलामू के नावाजयपुर में युवक की गोली मार कर हत्या
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 9:06 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 11:51 AM IST

पलामूः पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के पचकेड़िया के झरी में युवक नीरज कुमार विश्वकर्मा की गोली मार कर हत्या (Youth shot dead in Palamu ) कर दी गई है. बताया जा रहा है कि नीरज के सिर में गोली मारी गई है. मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार रिम्स के पूर्व कर्मी थे. पिछले कई महीनों से जमीन विवाद के कारण घर पर ही रह रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद नावाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि गोली मार कर हत्या की गई है.

यह भी पढ़ेंः बेटे ने की मां की हत्या, कुदाल से हमला कर ले ली जान

घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी. हालांकि, ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. ग्रामीण मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नीरज पाटन थाना क्षेत्र के हरैया का रहने वाले हैं. नवाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की आशंका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.


मिली जानकारी के अनुसार नीरज के पड़ोसियों के साथ जमीन विवाद था. इस विवाद में पहले से एफआईआर दर्ज है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. नीरज कुमार विश्वकर्मा सोमवार की रात अपने बुआ के घर गया था. मंगलवार की सुबह ग्रामीण मॉर्निंग वॉक पर निकले तो सड़क किनारे शव देखा, जहां एक बाइक भी है. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव की पहचान नीरज कुमार विश्वकर्मा के रूप में की.

पलामूः पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के पचकेड़िया के झरी में युवक नीरज कुमार विश्वकर्मा की गोली मार कर हत्या (Youth shot dead in Palamu ) कर दी गई है. बताया जा रहा है कि नीरज के सिर में गोली मारी गई है. मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार रिम्स के पूर्व कर्मी थे. पिछले कई महीनों से जमीन विवाद के कारण घर पर ही रह रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद नावाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि गोली मार कर हत्या की गई है.

यह भी पढ़ेंः बेटे ने की मां की हत्या, कुदाल से हमला कर ले ली जान

घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी. हालांकि, ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. ग्रामीण मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नीरज पाटन थाना क्षेत्र के हरैया का रहने वाले हैं. नवाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की आशंका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.


मिली जानकारी के अनुसार नीरज के पड़ोसियों के साथ जमीन विवाद था. इस विवाद में पहले से एफआईआर दर्ज है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. नीरज कुमार विश्वकर्मा सोमवार की रात अपने बुआ के घर गया था. मंगलवार की सुबह ग्रामीण मॉर्निंग वॉक पर निकले तो सड़क किनारे शव देखा, जहां एक बाइक भी है. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव की पहचान नीरज कुमार विश्वकर्मा के रूप में की.

Last Updated : Dec 13, 2022, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.