पलामूः सोशल मीडिया पर पहले पोस्ट किया उसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया. अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद मामले में छानबीन की जा रही है. यह घटना पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी की है.
इसे भी पढ़ें- Suicide in Jamtara: पढ़ाई को लेकर दो भाई का झगड़ा, गुस्से में नाबालिग ने उठा लिया आत्मघाती कदम
विवेक नामक युवक का गढ़वा की एक लड़की के साथ तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग था. लेकिन लड़की ने उसे धोखा दिया और अपने गांव के एक दूसरे लड़के से प्यार करने लगी थी. इसकी जानकारी विवेक को हुई, जिसके बाद वह तनाव में रहने लगा. रविवार से विवेक लापता था, परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की पर वो नहीं मिला. सोमवार को परिजनों ने देखा कि विवेक ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक पोस्ट किया है और अपनी जान देने की बातें लिखी हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट पढ़ने के बाद ग्रामीण और परिजन गांव के पास एक पुराने सरकारी भवन में पहुंचे. जहां उन्होंने विवेक को मृत अवस्था में पाया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे और शाम को अंतिम संस्कार कर दिया.
उंटारी रोड थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी नहीं मिली थी लेकिन शव के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को जानकारी मिली है. परिजनों की तरफ से कोई भी लिखित आवेदन पुलिस को अभी तक नहीं दिया गया है. जानकारी मिलने के बाद मामले में अनुसंधान चल रही है. विवेक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसके पास से हाथ से लिखा हुआ दो पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें प्रेमिका और उनके बीच प्रेमी संबंध के बारे में जानकारी दी गई है, साथ ही सुसाइड नोट में उसने अपने माता-पिता के बारे में भी लिखकर माफी मांगी है.
क्या लिखा है प्रेमिका के बारे मेंः सुसाइड नाइट में विवेक ने लिखा है कि वह तीन साल से लड़की से बात कर रहा था, दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन दोनों के बीच एक लड़का आ गया और वह लड़का उसी के गांव का ही था. इस बाबत प्रेमिका से पूछे जाने पर उसने दूसरे लड़के के साथ संबंध को स्वीकार करते हुए माफी मांगी और दोबारा ऐसा नहीं करने का वादा किया. चार महीने बाद फिर से विवेक की प्रेमिका गांव के उसी लड़के से बात करने लगी. लड़की और उसके गांव के प्रेमी का एक फोटो भी विवेक को मिला, जिसे देखकर वह काफी दुखी हो गया. प्रेमिका से धोखा मिलने पर वह तनाव में रहने लगा और अपनी जान दे दी.