पलामूः होटल के पास गिरे हथियार को उठाकर अपने पास रखना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने अवैध हथियार रखने का आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नावा बाजार थाना क्षेत्र के पड़वा मोड़ के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थी, इसी क्रम में इसी क्रम में जितेंद्र विश्वकर्मा संदिग्ध हालत में उधर से गुजर रहा था.
यह भी पढ़ेंः साइबर अपराधियों के निशाने पर झारखंड के DGP, फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर मांगे जा रहे पैसे
पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ के दौरान तलाशी ली तो देसी कट्टा निकला. जितेंद्र विश्वकर्मा पड़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि देसी कट्टा एक लाइन होटल के पास गिरा हुआ था वहीं से उसने उठाया है.
एसडीपीओ सुजीत कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान युवक के पास से देशी कट्टा बरामद हुआ था. युवक की बातों में कितनी सच्चाई है इसकी जांच चल रही है.